Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?


A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस

Answer : A

Description :


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में राजद एवं लोजपा दल शामिल थे। इस चुनाव में राजद ने 168 तथा लोजपा ने 75 उम्मीदवार खड़ा किये। जिसमें राजग 206 सीटों पर विजयी रही तथा लोजपा 3 सीटों पर विजयी रही।


Related Questions - 1


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पुरस्कार मिले हैं?-


A) एन. डी. टी. वी. पॉलिटिशियन ऑफ द इयर 2009
B) इंडियन ऑफ द इयर 2008
C) बिजनेस रिफार्मर द इयर 2009
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक कौन था ?


A) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
B) रामगुप्त
C) स्कंदगुप्त
D) कुमारगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


तुगलक काल में बिहार की राजधानी कौन थी ?


A) दरभंगा
B) बिहारशरीफ
C) भागलपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 4


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer

Related Questions - 5


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer