Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?


A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस

Answer : A

Description :


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में राजद एवं लोजपा दल शामिल थे। इस चुनाव में राजद ने 168 तथा लोजपा ने 75 उम्मीदवार खड़ा किये। जिसमें राजग 206 सीटों पर विजयी रही तथा लोजपा 3 सीटों पर विजयी रही।


Related Questions - 1


राज्य में सर्वाधिक मक्का उत्पादन करने वाला जिला है-


A) भागलपुर
B) दरभंगा
C) पूर्णियाँ
D) पूर्वी चंपारण

View Answer

Related Questions - 2


महमूद लोदी को विस्थापित कर बाबर ने किसे बिहार का प्रशासक नियुक्त किया?


A) बहार खाँ
B) जलाल खाँ
C) फरीद खाँ
D) हसन खाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के गया जिले के अफसढ़ से प्राप्त अभिलेख में किस राजवंश के बारे में जानकारी मिलती है?


A) परवर्तीगुप्त वंश
B) कण्व वंश
C) पाल वंश
D) मौर्य वंश

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की फल्गु नदी जो छोटानागपुर के पठार से निकलती है बोधगया के निकट किस नदी से मिलकर विकराल रुप धारण करती है?


A) मोहना
B) निरंजन
C) हरोहर
D) अजय

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में कैन्टानमैन्ट बोर्ड की व्यवस्था किस जगह की जाती है?


A) पुलिस स्टेशन
B) मिलिटरी स्टेशन
C) विधान भवन
D) जिला परिषद्

View Answer