Question :

अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में कौन-कौन-से दल शमिल हुए थे?


A) राजद एवं लोजपा
B) राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा, राकांपा
C) राजद, कांग्रेस, बसपा, राकांपा, समाजवादी पार्टी
D) राजद, लोजपा, कांग्रेस

Answer : A

Description :


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधान सभा चुनाव में भाग लेने वाले राजद गठबंधन में राजद एवं लोजपा दल शामिल थे। इस चुनाव में राजद ने 168 तथा लोजपा ने 75 उम्मीदवार खड़ा किये। जिसमें राजग 206 सीटों पर विजयी रही तथा लोजपा 3 सीटों पर विजयी रही।


Related Questions - 1


बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सूची-। को सूची-।। से सुमेल कर सही कूट का प्रयोग कर सही उत्तर दीजिए।

 

सूची-।

(खनिज)

सूची-।।

(प्राप्त स्थल) 

 (A) अभ्रक  (1) मुंगेर
 (B) स्वर्ण  (2) गया
 (C) डोलोमाइट  (3) किशनगंज
 (D) पेट्रोलियम  (4) रोहतास

 

 

कूटः A B C D


A) 3 4 1 2
B) 1 2 3 4
C) 2 1 4 3
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में नगर परिषदों की संख्या कितनी है?


A) 53
B) 49
C) 43
D) 54

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य वनों से प्राप्त पदार्थो पर आधारित किस उद्योग में भारत में प्रथम स्थान रखता है।


A) इमारती लकड़ी उद्योग
B) बीड़ी उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लौह उद्योग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में दियारा भूमि को क्या कहा जाता है?


A) गंगा से पूरब ऊँचा-टीला क्षेत्र
B) जलोढ़ मैदान
C) वर्षा ऋतु में डूबे हुए विशेष क्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer