Question :
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से
Answer : C
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से
Answer : C
Description :
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल नियोलिथिक संस्कृति से सम्बद्ध है। सारण जिले में स्थित इस स्थल से नव प्रस्तर एवं ताम्र प्रस्तर युगीन अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। इसमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी एवं हड्डी के बने सामान एवं बर्तन प्राप्त हुए हैं।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में मैदानी भाग कितने क्षेत्र में विस्तृत है?
A) 90,650 वर्ग किलोमीटर
B) 91,650 वर्ग किलोमीटर
C) 92,360 वर्ग किलोमीटर
D) 93,280 वर्ग किलोमीटर
Related Questions - 2
बिहार में 1857 की क्रांति के नेता बाबू कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ था?
A) 10 अप्रैल, 1858
B) 17 जून, 1858
C) 9 मई, 1858
D) 20 जून, 1858
Related Questions - 3
बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?
A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय
Related Questions - 4
भारत के संविधान में पहला संशोधन किस राज्य के कारण हुआ?
A) उत्तर प्रदेश
B) ओडिशा
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार
Related Questions - 5
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?
A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922