Question :

चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

Answer : C

Description :


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल नियोलिथिक संस्कृति से सम्बद्ध है। सारण जिले में स्थित इस स्थल से नव प्रस्तर एवं ताम्र प्रस्तर युगीन अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। इसमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी एवं हड्डी के बने सामान एवं बर्तन प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?


A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण

View Answer

Related Questions - 2


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में पंचायती राज अधिनियम 2006 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के स्थानों या पदों में सभी कोटियों में महिलाओं को कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था की गई है?


A) 33%
B) 50%
C) 35%
D) 45%

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में द्वैध शासन की शुरुआत किस अधिनियम द्वारा हुई?


A) 1919 ईᵒ के गवर्नमेण्ट ऑफ इंडिया ऐक्ट
B) 1909 के ऐक्ट
C) 1892 के ऐक्ट
D) 1935 के ऐक्ट

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में डोलोमाइट कहाँ पाया जाता है?


A) रोहतास
B) गया
C) शेखपुरा
D) जमुई

View Answer