Question :

चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

Answer : C

Description :


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल नियोलिथिक संस्कृति से सम्बद्ध है। सारण जिले में स्थित इस स्थल से नव प्रस्तर एवं ताम्र प्रस्तर युगीन अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। इसमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी एवं हड्डी के बने सामान एवं बर्तन प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


बिहार में ‘ऑपरेशन टोडरमल’ किस कारण चलाया गया?


A) भूमि-सुधार तथा समुचित भूमि वितरण हेतु
B) अवैध तथा नकली औषधियों पर नियंत्रण हेतु
C) दुग्ध क्रांति हेतु
D) नक्सलवादियों के उन्मूलन हेतु

View Answer

Related Questions - 2


भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों को केन्द्र से सहायता अनुदान प्राप्त होता है?


A) अनुच्छेद 285
B) अनुच्छेद 276
C) अनुच्छेद 286
D) अनुच्छेद 275

View Answer

Related Questions - 3


ब्वॉयज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) दरभंगा में
B) पटना में
C) भगलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 4


बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?


A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की पुरुष साक्षरता दर सबसे अधिक किस जिले की है?


A) बक्सर
B) रोहतास
C) पटना
D) भोजपुर

View Answer