Question :

चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

Answer : C

Description :


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल नियोलिथिक संस्कृति से सम्बद्ध है। सारण जिले में स्थित इस स्थल से नव प्रस्तर एवं ताम्र प्रस्तर युगीन अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। इसमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी एवं हड्डी के बने सामान एवं बर्तन प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


बिहार प्रदेश में ग्रीष्म काल में सर्वाधिक वर्षा किस भाग में होती है?


A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) मध्य भाग
D) दक्षिणी भाग

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

View Answer

Related Questions - 4


पटना के वहाबियों की शक्ति कब समाप्त हो गई थी?


A) 1860-61 तक
B) 1864-65 तक
C) 1870-71 तक
D) 1880-81 तक

View Answer

Related Questions - 5


खादर मिट्टी की प्रमुख फसल कौन-सा है?


A) मक्का, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
B) जूट, गेहूँ, गन्ना, कपास
C) कपास, जूट, कॉफी, रबर
D) धान, गेहूँ, गन्ना, जूट

View Answer