Question :

चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से

Answer : C

Description :


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल नियोलिथिक संस्कृति से सम्बद्ध है। सारण जिले में स्थित इस स्थल से नव प्रस्तर एवं ताम्र प्रस्तर युगीन अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं। इसमें पत्थर के औजार और हथियार, मिट्टी एवं हड्डी के बने सामान एवं बर्तन प्राप्त हुए हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में द्वैध शासन का प्रारंभ कब हुआ था?


A) 29 दिसम्बर 1919
B) 29 दिसम्बर 1920
C) 29 जनवरी 1920
D) 29 जनवरी 1919

View Answer

Related Questions - 2


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में पटना सचिवालय गोलीकांड में शहीद होने वालों में निम्न में से कौन शामिल नहीं थे?


A) उमाकांत प्रसाद सिन्हा
B) राजेन्द्र सिंह
C) रामानंद सिंह
D) जितेंद्र सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


हाजीपुर में स्थित पूर्वी-मध्य रेलवे जोन ने कार्य प्रारंभ किया।


A) 1 अगस्त 1999
B) 1 अक्टूबर 2000
C) 1 अक्टूबर 2001
D) 1 अक्टूबर 2002

View Answer