Question :

पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था ?


A) सैनिक छावनी के लिए
B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
C) अनाज के भंडारण के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer : C

Description :


पटना में गाँधी मैदान के समीप स्थित गोलघर का निर्माण 1786 ई. में कैप्टन जॉन ग्यास्टिन ने करवाया था। यह 96 फीट ऊँचा है तथा इसकी नीचे की दीवार 12 फीट मोटी है। इसका प्रयोग अन्नागार के रूप में किया जाता है।


Related Questions - 1


बिहार में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगाया गया था?


A) 4 जुलाई 1969
B) 29 जून 1968
C) 9 जनवरी 1972
D) 30 अप्रैल 1977

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य की ‘संपूर्ण क्रांति’ की शुरुआत कब हुई थी?


A) छात्रों ने
B) किसानों ने
C) वकीलों ने
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?


A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 5


अधिसंरचना सूचकांक के अनुसार बिहार किस श्रेणी में आता है?


A) निम्न
B) निम्न मध्यम
C) उच्चतम मध्यम
D) उच्च

View Answer