Question :

पटना में गोलघर का निर्माण किसलिए किया गया था ?


A) सैनिक छावनी के लिए
B) प्रशासनिक कार्यों के संचालन
C) अनाज के भंडारण के लिए
D) उपर्युक्त सभी के लिए

Answer : C

Description :


पटना में गाँधी मैदान के समीप स्थित गोलघर का निर्माण 1786 ई. में कैप्टन जॉन ग्यास्टिन ने करवाया था। यह 96 फीट ऊँचा है तथा इसकी नीचे की दीवार 12 फीट मोटी है। इसका प्रयोग अन्नागार के रूप में किया जाता है।


Related Questions - 1


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में कितने विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?


A) 47
B) 71
C) 41
D) 57

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

View Answer

Related Questions - 3


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम जनसंख्या घनत्व वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) कैमूर-जमुई-बाँका-पश्चिम चम्पारण
B) जमुई-कैमूर-बाँका-औरंगाबाद
C) जमुई-कैमूर-बाँका-पश्चिम चम्पारण
D) कैमूर-जमुई-बाँका-औरंगाबाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार एक अलग प्रान्त कब बना?


A) 1911 ईᵒ में
B) 1912 ईᵒ में
C) 1914 ईᵒ में
D) 1917 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 5


पावापुरी किस धर्म से सम्बद्ध स्थल है ?


A) जैन
B) बौद्ध
C) वैष्णव
D) शैव

View Answer