Question :

गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा

Answer : A

Description :


गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी सोन है। इसकी लम्बाई 780 किमी. है। बागमती नदी गंगा के उत्तरी मैदान में दक्षिण की ओर बहती हुई गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहारी छात्र सम्मेलन कहाँ हुआ था?


A) भागलपुर में
B) छपरा में
C) गया में
D) पटना में

View Answer

Related Questions - 2


भारत के किस राज्य में सबसे पहले जमींदारी उन्मूलन कानून बना?


A) बिहार
B) महाराष्ट्र
C) पश्चिम बंगाल
D) उत्तर प्रदेश

View Answer

Related Questions - 3


महाजनपद युग में पावापुरी किसकी राजधानी थी ?


A) कोलिय गणराज्य की
B) लिच्छवि गणराज्य की
C) शाक्य गणराज्य की
D) मल्ल गणराज्य की

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के पटना तथा गया का जिला किस महाजनपद में सम्मिलित था?


A) अंग
B) मगध
C) वज्जि
D) अश्मक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer