Question :

बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) जलाल खां नूहानी
B) मुहम्मद शाह नूहानी
C) दौलत खां लोदी
D) दरिया खाँ नूहानी

Answer : B

Description :


बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक मुहम्मद शाह नूहानी था। मुहम्मद खाँ लोहानी का असली नाम बहार खाँ था। इसने दिल्ली सल्तनत से अपनी स्वतंत्रता घोषित कर दी। उत्तर बिहार का क्षेत्र, सारण इत्यादि एक अन्य अफगानी नूसरत खाँ (बंगाल के सुल्तान) के अधीन था।


Related Questions - 1


बिहार में कालीन एवं गलीचा निर्माण के लिए प्रसिद्ध कौन है?


A) ओबरा
B) बिहटा
C) डुमरांव
D) नाथनगर

View Answer

Related Questions - 2


शाहजहाँ के काल में बिहार का सूबेदार कौन था ?


A) मुनीम खाँ
B) शुज्जात खान
C) सैफ खान
D) शाईस्ता खाँ

View Answer

Related Questions - 3


1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


शेरशाह के मकबरा के सम्बन्ध में क्या सत्य है?


A) यह झील के मध्य में स्थिर अष्टकोणी आकार का है
B) यह मकबरा चौकोर चबूतरे पर बना है, जिसके चारों ओर सीढ़ियां है
C) इसकी छत एक भव्य गुंबद के रूप में है
D) उपर्युक्त सभी

View Answer