चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में
Answer : C
Description :
इत्सिंग सातवीं शताब्दी का दूसरा चीनी यात्री था। यह 673 ई. में बिहार के भ्रमण पर आया और 692 ई. तक रहा। उसने नालंदा महाविहार में शिक्षा भी प्राप्त की। उसने अपनी यात्रा वृत्तांत में विक्रमशिला महाविहार के संबंध में भी चर्चा की है।
Related Questions - 1
बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?
A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
बिहार राज्य विद्युत परिषद् राज्य का सबसे बड़ा सार्वजनिक उपक्रम है। जिसका गठन हुआ था-
A) 1 अप्रैल, 1948
B) 1 अप्रैल, 1958
C) 1 अप्रैल, 1938
D) 1 अप्रैल, 1928
Related Questions - 3
बिहार राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व (व्यक्ति प्रति वर्ग किमी.) किस जिले की है।
A) पटना
B) दरभंगा
C) वैशाली
D) सारण
Related Questions - 4
बिहार राज्य में गरीबी उन्मूलन हेतु चलाई जा रही जवाहर रोजगार योजना का वित्त पोषण केंद्र एवं राज्य किस अनुपात में करते थे?
A) 50 : 50
B) 60 : 40
C) 80 : 20
D) 100 : 00
Related Questions - 5
1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में कितनी सीटें प्राप्त की थी?
A) 10
B) 8
C) 6
D) 4