Question :
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : D
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?
A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Answer : D
Description :
श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य मगध एवं अंग थे। आधुनिक बिहार के भागलपुर और मुंगेर जिलों को मिलाकर अंग कहा जाता था तथा आधुनिक बिहार के पटना एवं गया जिलों को मिलाकर मगध कहा जाता था |
Related Questions - 1
पुष्यमित्र शुंग का शासन कब प्रारम्भ हुआ था ?
A) 185 ई. पू.
B) 85 ई. पू.
C) 185 ई.
D) 85 ई.
Related Questions - 2
बिहार राज्य का अपना कर प्राप्तियों में सर्वाधिक योगदान किसका रहता है?
A) राज्य उत्पाद कर का
B) बिक्री व्यापार आदि पर कर का
C) स्टाप एवं निबंधन शुल्क
D) वाहन कर का
Related Questions - 3
सोन नदी किस स्थान पर गंगा में मिलती है?
A) आरा से पूरब में
B) पटना से पूरब में
C) पटना से पश्चिम में
D) फतुहा से पूरब में
Related Questions - 4
इनमें से कौन-सा कथन असत्य है?
A) बांका जिला के दक्षिणी भाग में अवशिष्ट पहाड़ियाँ हैं।
B) खड़गपुर की पहाड़ी में चूना पत्थर की प्रधानता है।
C) रोहतास की पहाड़ी में चूना पत्थर के साथ बालू पत्थर भी पाए जाते हैं।
D) राजगीर की पहाड़ी में प्रिकेम्ब्रियन चट्टानें पायी जाती है।