Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


चीनी यात्री ह्वेनसांग ने किस विश्वविद्यालय में अध्ययन किया था ?


A) तक्षशिला
B) विक्रमशिला
C) मगध
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 2


राजगीर के गृध्रकूट पर्वत पर मगध के किस शासक को भगवान बुद्ध ने बौद्ध धर्म में दीक्षित किया था?


A) बिम्बिसार
B) उद्यन
C) अजातशत्रु
D) शिशुनाग

View Answer

Related Questions - 3


बिरसा मुंडा के अनुयायाी उन्हें किसका अवतार मानते थे?


A) सिंग बोंगा
B) धरती अब्बा
C) मागो मनकी
D) बीर सिंग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में साढ़े सात फीट ऊँची बुद्धदेव की एक पीतल की मूर्ति कहाँ से प्राप्त हुई है?


A) गया से
B) सुल्तानगंज से
C) पटना से
D) नालंदा से

View Answer

Related Questions - 5


पटना का स्थानीय समय निम्नलिखित में क्या है?


A) भारतीय मानक समय से आगे
B) भारतीय मानक समय से पीछे
C) वही है जो भारतीय मानक समय का है
D) भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है

View Answer