1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
बिहार में किस जगह डीजल रेल इंजन निर्माण कारखाना की स्थापना होगी?
A) जमालपुर
B) भागलपुर
C) मधेपुरा
D) मढ़ौरा
Related Questions - 2
बोधगया के महाबोधि मंदिर की स्थापना कहाँ हुई थी?
A) मौर्यकाल में
B) पालकाल में
C) गुप्तकाल में
D) हर्यकवंश के शासनकाल में
Related Questions - 3
राज्य में कैन्टानमैन्ट बोर्ड की व्यवस्था किस जगह की जाती है?
A) पुलिस स्टेशन
B) मिलिटरी स्टेशन
C) विधान भवन
D) जिला परिषद्
Related Questions - 4
Related Questions - 5
बिहार में पटसन उद्योग के कारखाने कहाँ हैं?
A) भागलपुर एवं कटिहार में
B) औरंगाबाद एवं गया में
C) कटिहार एवं समस्तीपुर में
D) पंᵒ चंपारण एवं बांका में