1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
2001-2011 के बीच बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर रही-
A) 25.42%
B) 26.34%
C) 23.54%
D) 25.34%
Related Questions - 2
गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?
A) बागमती
B) गण्डक
C) कोसी
D) कमला
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान सरकार ने निम्न में से कौन-सी अखबार का प्रकाशन प्रारंभ किया था ?
A) बिहार न्यूज
B) पटना न्यूज
C) इंडिया न्यूज
D) इण्डिया नेशन
Related Questions - 4
शुंग वंश के पतन के बाद मगध पर किस वंश का शासन स्थापित हुआ ?
A) कुषाण वंश
B) लिच्छवी
C) कण्व वंश
D) गुप्त वंश
Related Questions - 5
उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी