1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
लाल मिट्टी बिहार के किस भाग में मिलती है?
A) सोन नदी के दक्षिणी भाग में
B) गंगा नदी के दक्षिणी भाग में
C) सीवान जिले में
D) पूर्वी चम्पारण जिले में
Related Questions - 2
वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-
A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो
Related Questions - 3
Related Questions - 4
उत्तर बिहार के प्रमुख धंधों में कौन-सा सम्मिलित है।
A) चीनी, जूट, कागज, रसायन
B) चीनी, जूट, कागज, दवा
C) चीनी, इंजीनियरिंग एवं रबर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 5
राजा मान सिंह को बिहार प्रांत का प्रांतपति किसने नियुक्त किया था-
A) औरंगजेब
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर