1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
बिहार में सीतामढ़ी जिसे सीताजी की जन्म-स्थली माना जाता है, यहाँ कौन-सा मेला आयोजित होता है?
A) रामनवमी मेला
B) बौंसी मेला
C) जानकी नवमी का मेला
D) सीता पंचमी का मेला
Related Questions - 2
बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन थे?
A) रामविलास पासवान
B) भोला पासवान शास्त्री
C) कर्पूरी ठाकुर
D) रामसुन्दर दास
Related Questions - 3
प्राचीन विश्वविद्यालयों में से बिहार में कौन स्थित थे ?
A) विक्रमशिला
B) नालन्दा
C) तक्षशिला
D) 1 और 2 दोनों
Related Questions - 4
1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था ?
A) खान बहादुर खान
B) कुँवर सिंह
C) तात्या टोपे
D) लियाकत अली
Related Questions - 5
राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?
A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब