1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार साक्षरता की दृष्टि से भारत के राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) 31वाँ
B) 32वाँ
C) 34वाँ
D) 35वाँ
Related Questions - 2
प्राचीन भारत का विख्यात राजनीतिज्ञ वस्सकार किसके दरबार में मन्त्री पद पर सुशोभित था ?
A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) अजातशत्रु
Related Questions - 3
किस जैविक उद्यान/अभ्यारण्य का प्रमुख आकर्षण सांपों का घर हैं?
A) बक्सर पक्षी अभयारण्य
B) भीम बांध अभयारण्य
C) गोगेबिल पक्षी विहार
D) संजय गाँधी जैविक अद्यान
Related Questions - 4
बिहार राज्य विद्युत परिषद् या राज्य सरकार की वर्तमान में विद्युत की सबसे बड़ी इकाई कहाँ है?
A) पतरातु ताप संयंत्र
B) बनौनी ताप विद्युत संयंत्र
C) कांटी ताप संयंत्र
D) करबिगहिया ताप संयंत्र
Related Questions - 5
भारत की प्रथम राजधानी होने का श्रेय किसे प्राप्त है?
A) वैशाली को
B) पावापुरी को
C) पाटलिपुत्र को
D) बोधगया को