1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
चीनी यात्री फाहियान कितने समय तक पाटलिपुत्र में रहा था ?
A) 6 महीने
B) 1 साल
C) 3 साल
D) 14 महीने
Related Questions - 2
बिहार में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत हुई-
A) 1999 में
B) 2000 में
C) 1998 में
D) 2001 में
Related Questions - 3
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना
(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा
(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त
(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान
कूट:
A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)
Related Questions - 4
बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की सीमा रेखा बनाने वाली नदियाँ कौन-सी हैं-
A) कमला, सोना और बागमती
B) बूढ़ी गंडक, कोसी और गंगा
C) कर्मनाशा, गंडक, और घाघरा
D) उत्तरी कोयल, अजय, पुनपुन
Related Questions - 5
ह्वेनसांग के अनुसार गुप्तवंश के किस शासक ने मिहिरकुल को परास्त किया था?
A) समुद्रगुप्त ने
B) कुमारगुप्त ने
C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने
D) नरसिंहगुप्त बालादित्य ने