Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


1937 के बिहार विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को कुल कितनी सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 68
B) 71
C) 98
D) 92

View Answer

Related Questions - 2


पटना कलम किससे सम्बन्धित है?


A) पत्रकारिता से
B) चित्रकला से
C) संगीत से
D) शिक्षा से

View Answer

Related Questions - 3


अशोक ने अपने धम्म यात्रा के अन्तर्गत बोध गया की यात्रा राज्याभिषेक के किस वर्ष में की थी ?


A) आठवें वर्ष
B) दसवें वर्ष
C) ग्यारहवें वर्ष
D) तेरहवें वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रयगृह के रूप में किया था ?


A) आजीवकों ने
B) थारूओं ने
C) जैनों ने
D) तान्त्रिकों ने

View Answer

Related Questions - 5


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer