1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
जयप्रकाश नारायण अपने साथियों के साथ कहाँ की जेल की दीवार फांदकर भागने में सफल हुए थे?
A) छपरा
B) हजारीबाग
C) पटना
D) सीवान
Related Questions - 2
आधुनिक बिहार के अध्ययन के लिए कौन-सा स्रोत है-
A) फ्रांसीसी बुकानन द्वारा संकलित विभिन्न रिपोर्ट
B) डिस्ट्रिक्ट गजेटियर, लैंड सर्वे एण्ड सेटेलमेन्ट रिपोर्ट
C) फोर्ट विलियम-इंडिया हाउस कोरेसपोन्डेन्स सीरीज
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?
A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट