1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?
A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी
Related Questions - 2
किस शासक ने वैशाली के लिच्छवी राजकुमारी कुमारदेवी से विवाह किया था ?
A) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
B) समुद्रगुप्त
C) चन्द्रगुप्त प्रथम
D) बिम्बिसार
Related Questions - 3
मौर्य समाज का सात वर्गों में विभाजन का विशेष रूप से उल्लेख किया जा सकता है
A) कौटिल्य के अर्थशास्त्र में
B) अशोक के शिलालेखों में
C) पुराणों में
D) मेगस्थनीज की पुस्तक इंडिका में
Related Questions - 4
बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक
Related Questions - 5
वह भारतीय नागरिक राज्य की विधानसभा का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम-
A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो