Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?


A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?


A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सबसे अधिक प्रतिव्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाले चार जिले का क्रम (घटते या अवरोही क्रम) कौन-सा है?


A) पटना-भागलपुर-नालंदा-मुजफ्फरपुर
B) पटना-मुंगेर-बेगूसराय-भागलपुर
C) पटना-नालंदा-गया-भागलपुर
D) पटना-मुजफ्फरपुर-भागलपुर-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के मैदानी भाग में मानसून प्रत्यावर्तन के समय से किस हवा का जोर रहता है?


A) ठंडी पछुआ और उत्तरी हवा
B) ठंडी पूर्वी और उत्तरी हवा
C) ठंडी पछुआ दक्षिणी हवा
D) ठंडी पूर्वी और दक्षिणी हवा

View Answer

Related Questions - 5


कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

View Answer