Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?


A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज

View Answer

Related Questions - 2


जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?


A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

View Answer

Related Questions - 3


कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

View Answer

Related Questions - 4


पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?


A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को अन्नपूर्णा योजना क तहत प्रति माह कितना गेहूँ दिया जाता है?


A) 4 किग्राᵒ
B) 6 किग्राᵒ
C) 8 किग्राᵒ
D) 12 किग्राᵒ

View Answer