Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


बिहार और उड़ीसा का विभाजन कब हुआ था


A) 1932 ईᵒ में
B) 1936 ईᵒ में
C) 1937 ईᵒ में
D) 1938 ईᵒ में

View Answer

Related Questions - 2


निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?


A) बोधगया
B) राजगीर
C) वैशाली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का भारत में लाल मिर्च के उत्पादन में कौन-सा स्थान है?


A) दूसरा
B) तीसरा
C) चौथा
D) पाँचवाँ

View Answer

Related Questions - 4


रेग्यूलेटिंग ऐक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत बिहार के लिए एक प्रांतीय सभा की स्थापना कब हुई थी?


A) 1772 में
B) 1774 में
C) 1776 में
D) 1718 में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?


A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय

View Answer