Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


बिहार के बड़हिया ताल क्षेत्र में किस फसल की प्रधानता है?


A) चना
B) मक्का
C) गेहूँ
D) धान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का विस्तार है-


A) 23°58’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’45” पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 24°20’10” से 27°31’15” उत्तरी अक्षांश तथा 83°19’50” से 88°17’40” पूर्वी देशान्तर के बीच
C) 28°58’20” से 28°33’10” उत्तरी अक्षांश तथा 81°19’50” से 88°11’44” पूर्वी देशान्तर के बीच
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के गाँवों में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य किस एजेंसी को सौंपा गया है?


A) एन. एस. पी. सी.
B) इरकॉन
C) सी. पी. डब्लू. डी.
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


पटना गोलघर का निर्माण किस सन् में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?


A) 1786
B) 1780
C) 1760
D) 1790

View Answer