1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?
A) 97
B) 34
C) 98
D) 102
Answer : C
Description :
बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित विद्युत उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित करें-
| नए प्रस्तावित जल विद्युत परियोजना | स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट) |
| (a) इंद्रपुरी जलाशय | (1) 345 मेगावाट |
| (b) सिनाफदर पीएसएस | (2) 450 |
| (c) पंचगोटिया सीएसएस | (3) 225 |
| (d) डगमारा बैराज | (4) 126 |
कूटः A B C D
A) 3 4 2 1
B) 2 1 4 3
C) 1 2 3 4
D) 4 3 2 1
Related Questions - 2
बिहार पंचायत राज अधिनियम (1993) से पंचायत राज की संरचना किस प्रकार की है?
A) एक स्तरीय ग्राम पंचायत
B) द्विस्तरीय ग्राम पंचायत एवं पंचायत समिति
C) त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, पंचायत समिति तथा जिला परिषद्
D) चतुर्थ स्तरीय ग्राम पंचायत
Related Questions - 3
महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-
A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में
Related Questions - 4
पटना कलक्टरी और पटना कॉलेज के भवन किस शैली से प्रभावित है?
A) डेन
B) हॉलैण्ड (डच)
C) अंग्रेज
D) फ्रांसिसी
Related Questions - 5
‘बाबा बटेसरनाथ’ किसकी कृति है?
A) नागार्जुन
B) रामवृक्ष बेनीपुरी
C) मण्डन मिश्र
D) वाचस्पति मिश्र