Question :

1946 के चुनाव में बिहार विधान सभा के 152 स्थानों में कांग्रेस को कितने सीटें प्राप्त हुई थी?


A) 97
B) 34
C) 98
D) 102

Answer : C

Description :


बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी में श्रीकृष्ण सिंह, श्री अनुग्रह नारायण सिंह एवं राजेन्द्र बाबू ने बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा किया। राष्ट्रीय नेताओं में सरदार बल्लभ भाई पटेल, पंडित जवाहरलाल नेहरू, हरिविष्णु कामथ इत्यादि ने भी चुनावी सभाओं में भाषण दिए। मार्च 1946 ई. में चुनाव परिणाम घोषित हुए। बिहार विधान सभा की कुल 152 सीटें थी। इनमें कांग्रेस को 98, मुस्लिम लीग को 34, मोमीन को 5, आदिवासी को 3 और निर्दलीय को 12 सीटें मिलीं। 30 मार्च,1946 ई. को श्रीकृष्ण सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस मंत्रिमंडल ने शपथ ग्रहण की।


Related Questions - 1


बिहार के किस जिले में सोने के नवीन भण्डारों का पता लगा है?


A) गया
B) वैशाली
C) कैमूर
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता पूर्व बिहार में कौन-सी नहर प्रणाली प्रचलित थी?


A) सोन नहर प्रणाली
B) गंडक नहर प्रणाली
C) कमला नहर प्रणाली
D) सकरी नहर प्रणाली

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 में संपन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में कौन-सा-दल उभरा?


A) राष्ट्रीय जनता दल
B) भारतीय जनता पार्टी
C) जनता दल यूनाइटेड
D) कांग्रेस

View Answer

Related Questions - 4


श्रुति तथा किवदंति के अनुसार महाभारत युद्ध के समय बिहार में दो मुख्य राज्य कौन-कौन थे?


A) मगध तथा विदेह
B) अंग तथा लिच्छवी
C) उपर्युक्त (1) एवं (2)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer