Question :

बिहार राज्य में सिंचाई हेतु भूगर्भ जल संसाधनों की अधिकतम सिंचाई क्षमता है-


A) 48.58 लाख हेक्टेयर
B) 64.01 लाख हेक्टेयर
C) 36.27 लाख हेक्टेयर
D) 40.27 लाख हेक्टेयर

Answer : A

Description :


48.58 लाख हेक्टेयर


Related Questions - 1


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार होमरूल लीग की स्थापना किसकी अध्यक्षता में हुई थी?


A) मीर हुसैन
B) चन्द्रवंशी सहाय
C) एनी बेसेन्ट
D) मजहरुल हक

View Answer

Related Questions - 3


'मुजफ्फपुर जिला होमरूल' की स्थापना किसने की थी?


A) जनकधारी प्रसाद
B) गया प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) रामनारायण प्रसाद

View Answer

Related Questions - 4


बिहार की बटेश्वर जलाशय योजना संयुक्त सिंचाई परियोजना है-


A) झारखंड एवं बिहार
B) उत्तर प्रदेश एवं बिहार
C) पश्चिम बंगाल एवं बिहार
D) पश्चिम बंगाल एवं झारखण्ड

View Answer

Related Questions - 5


बौद्ध साहित्य विनयपिटक एवं दीर्घनिकाय से किसकी जानकारी मिलती है ?


A) मगध के राजतंत्र एवं वैशाली के गणतंत्रों के बारे में
B) मौर्योत्तर बिहार के बारे में
C) उपर्युक्त (1) एवं (2) दोनों के बारे में
D) न ही (1) और न ही (2) के बारे म

View Answer