Question :

पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?


A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल

Answer : C

Description :


पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम सेवकराम (1770-1830) का है। उन्हीं के समकालीन थे हुलास लाल (1785-1875), श्री जयराम दास, शिवदयाल लाल, गुरसहाय लाल अन्य महत्वपूर्ण चित्रकार थे। इस क्रम में ईश्वरी प्रसाद अन्तिम महत्वपूर्ण चित्रकार थे।


Related Questions - 1


महात्मा गांधी तथा उनके सहयोगियों की 1942 में हुई धरपकड़ से बिहार में बहुत दंगे हुए। इसमें रेल सेवा पूर्ण रूप से ठप हो गई, इसमें अधिकतम प्रभावित जिला कौन था?


A) छपरा
B) गया
C) पटना
D) आरा

View Answer

Related Questions - 2


सासाराम किसके मकबरे के लिए प्रसिद्ध है?


A) शेरशाह सूरी
B) हसन खां सूर
C) इस्लाम शाह
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


देश का वह प्रथम राज्य जिसने दोहरी शिक्षा व्यवस्था को दूर करने का निर्णय किया?


A) गुजरात
B) तमिलनाडु
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस क्षेत्र में मैथिली भाषा बहुतायत में प्रचलित है?


A) पाटलिपुत्र क्षेत्र में
B) तिरहुत क्षेत्र में
C) सारण क्षेत्र में
D) मगध क्षेत्र में

View Answer

Related Questions - 5


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer