Question :

पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम किसका लिया जाता है?


A) हुलास लाल
B) जयरामदास
C) सेवकराम
D) शिवदयाल लाल

Answer : C

Description :


पटना शैली के कलाकारों में सबसे पहला नाम सेवकराम (1770-1830) का है। उन्हीं के समकालीन थे हुलास लाल (1785-1875), श्री जयराम दास, शिवदयाल लाल, गुरसहाय लाल अन्य महत्वपूर्ण चित्रकार थे। इस क्रम में ईश्वरी प्रसाद अन्तिम महत्वपूर्ण चित्रकार थे।


Related Questions - 1


बिहार से प्राप्त होनेवाले अशोक के स्तम्भलेख कौन नहीं है ?


A) लौरिया अरेराज
B) लौरिया नन्दनगढ़
C) रुम्मिनदेई
D) रामपुरवा

View Answer

Related Questions - 2


अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer

Related Questions - 3


बिहार का सर्वाधिक सघन वन प्रदेश वाला जिला कौन-सा हैं?


A) कैमूर
B) रोहतास
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के सबसे कम लिंगानुपात वाले जिले का सही क्रम (बढ़ते क्रम में) है?


A) मुंगेर-खगड़िया-शिवहर-पटना
B) पटना-मुंगेर-भागलपुर-शिवहर
C) मुंगेर-भागलपुर-पटना-शिवहर
D) मुंगेर-शिवहर-पटना-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में औद्योगिकीकरण या औद्योगिक विकास नहीं होने के क्या कारण हैं?


A) अपर्याप्त अधिसंरचना
B) निवेश के प्रति उदासीनता
C) सहयोग प्रदाता संस्थाओं की रुग्नता
D) उपर्युक्त सभी

View Answer