Question :

धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है?


A) दिया साहेब
B) भगवान बुद्ध
C) भगवान महावीर
D) मख्दूम शाह

Answer : A

Description :


दरियापंथी सम्प्रदाय के संस्थापक दरिया साहेब एक संत कवि थे जिनका जन्म एक मुसलमान दर्जी के परिवार में डुमराँव के निकट धरखंडा गांव (जिला भोजपुर) में हुआ था। इन्होने उदार एवं समन्वयवादी विचारों का प्रचार किया।


Related Questions - 1


किस राज्य का पूर्व से पश्चिम तक की लंबाई 483 किलोमीटर है?


A) बिहार
B) ओडिशा
C) छत्तीसगढ़
D) गुजरात

View Answer

Related Questions - 2


मगधी भाषा निम्नलिखित में से किन-किन जिलों में बोली जाती है?


A) गया एवं पटना
B) चम्पारण एवं शिवहर
C) शिवहर एवं सारण
D) दरभंगा एवं भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


महावंश के अनुसार, बिम्बिसार किस आयु में सिंहासन पर बैठा था?


A) 15 वर्ष
B) 18 वर्ष
C) 20 वर्ष
D) 21 वर्ष

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 5


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer