Question :

धरखंडा गाँव (भोजपुर) किस संत के लिए प्रसिद्ध है?


A) दिया साहेब
B) भगवान बुद्ध
C) भगवान महावीर
D) मख्दूम शाह

Answer : A

Description :


दरियापंथी सम्प्रदाय के संस्थापक दरिया साहेब एक संत कवि थे जिनका जन्म एक मुसलमान दर्जी के परिवार में डुमराँव के निकट धरखंडा गांव (जिला भोजपुर) में हुआ था। इन्होने उदार एवं समन्वयवादी विचारों का प्रचार किया।


Related Questions - 1


राजगीर के मणिनाग मंदिर में पत्थर पर खोदे हुए गणेश, विष्णु तथा नाग-नागिनों के चित्र अंकित हैं यह किस काल के हैं ?


A) मौर्यकाल
B) पालकाल
C) गुप्तकाल
D) परवर्तीगुप्त काल

View Answer

Related Questions - 2


13 अगस्त, 1942 को कहाँ झंडा फहराने के क्रम में 13 वर्षीय बालक ध्रुव कुमार की मृत्यु पुलिस की गोली से हुई थी?


A) कटिहार
B) गोपालगंज
C) पटना
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में बौद्ध विहार का प्राचीनतम केन्द्र कहाँ था ?


A) नालंदा
B) विक्रमशिला
C) ओदंतपुरी
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 4


इल्तुतमिश ने दिल्ली में सिंहासन पर बैठने के बाद बिहार पर अपना प्रभुत्व स्थापित कर बिहार का शासन किसको प्रदान किया था?


A) यागानतुन को
B) तुगान खाँ को
C) मलिक बया को
D) ख्वाजाजहाँ को

View Answer

Related Questions - 5


अरेराज का प्रसिद्ध शिव मन्दिर बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्वी चम्पारण
B) पश्चिमी चम्पारण
C) मुजफ्फरपुर
D) सारण

View Answer