Question :

मगध महाजनपद की राजधानी कहाँ थी?


A) गिरिव्रज (राजगीर)
B) पाटलिपुत्र (पटना)
C) गया
D) चंपा

Answer : A

Description :


मगध महाजनपद की राजधानी राजगृह थी जिसका प्राचीन नाम गिरिव्रज था। राजगृह का निर्माण बिम्बिसार के दरबारी वास्तुकार ‘महागोविन्द’ ने किया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य का सबसे कम सिंचित जिले का सही समूह क्रम (बढ़ते क्रम में) है-


A) जमुई-मुंगेर-किशनगंज-शिवहर
B) जमुई-बाँका-भागलपुर-मुंगेर
C) जमुई-बाँका-पूर्णिया-भागलपुर
D) मुंगेर-जमुई-पूर्णिया-भागलपुर

View Answer

Related Questions - 2


पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?


A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में लॉन टेनिस से संबंधित कौन-से-कथन सत्य है?


A) लॉन टेनिस की शुरुआत 1912 के पूर्व, पटना में ही बांकीपुर एवं पटना न्यू क्लब में हुई
B) 1930 में ब्रिटिश टीम के साथ लॉन टेनिस में डेविस कप का आयोजन हुआ।
C) 1970 में पाकिस्तान की टीम के साथ पटना में डेविस कप का मैच आयोजित हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


कलिंग नरेश खारवेल का संबंध थाः


A) महामेघवाहन वंश से
B) चेदि वंश से
C) सातवाहन वंश से
D) रठ-भोजक वंश से

View Answer

Related Questions - 5


अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के किस वर्ष के अधिवेशन में बिहार राज्य को अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति में एक स्थान दिया गया ?


A) जुलाई 1921
B) जुलाई 1923
C) जुलाई 19201
D) जुलाई 1922

View Answer