'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
Answer : B
Description :
'आजाद दस्ता' नामक संगठन का उद्देश्य था अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी कार्रवाई करना। आजाद दस्ता नामक संगठन में जय प्रकाश नारायण ने अग्रणी भूमिका निभाई। नेपाल में 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र था जिसमें युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा दी जाती थी। इस प्रकार नेपाल में संगठित आजाद दस्ता की तर्ज पर बिहार में पूर्णिया तथा भागलपुर में संगठनों की स्थापना हुई। नेपाल की सरकार ने जयप्रकाश नारायण और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो यह संस्था धीमी पड़ गई।
Related Questions - 1
मगध में प्रथम ब्राह्मण राज्य स्थापित किसने किया था ?
A) सिमुक ने
B) अग्निमित्र ने
C) पुष्यमित्र ने
D) वासुदेव ने
Related Questions - 2
निम्नलिखित में से कौन गया षड्यंत्र केस (1933) से संबंधित नहीं थे?
A) सहदेव सिंह
B) उमानाथ शर्मा
C) ब्रजभूषण सहाय
D) फणीन्द्र नाथ घोष
Related Questions - 3
बिहार में जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन किया गया है। जिला परिषद् के एक सदस्य का चुनाव कितने की आबादी पर होगा?
A) 50,000
B) 30,000
C) 70,000
D) 25,000
Related Questions - 4
सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3
Related Questions - 5
बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?
A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी