Question :

'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

Answer : B

Description :


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का उद्देश्य था अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी कार्रवाई करना। आजाद दस्ता नामक संगठन में जय प्रकाश नारायण ने अग्रणी भूमिका निभाई। नेपाल में 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र था जिसमें युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा दी जाती थी। इस प्रकार नेपाल में संगठित आजाद दस्ता की तर्ज पर बिहार में पूर्णिया तथा भागलपुर में संगठनों की स्थापना हुई। नेपाल की सरकार ने जयप्रकाश नारायण और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो यह संस्था धीमी पड़ गई।


Related Questions - 1


भारत के स्वंतत्रता के बाद स्वतंत्र बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?


A) महामाया प्रसाद
B) जय रामदास दौलतराम
C) श्री कृष्ण सिंह
D) श्री अनुग्रह नारायण सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?


A) देवभूति
B) पुष्यमित्र
C) अग्निमित्र
D) वासुदेव

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांत को तिलक स्वराज्य फंड के लिए कितनी धनराशि एकत्र करने का संकल्प था ?


A) 9 लाख 42 हजार
B) 6 लाख 50 हजार
C) 15 लाख 27 हजार
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


कर्नाट वंश का संस्थापक कौन था?


A) नरसिंह गुप्त
B) नान्यदेव
C) उदयन
D) कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


भारत छोड़ो आंदोलन से उत्पन्न दंगे किस क्षेत्र में सबसे अधिक व्यापक रहे ?

 

(a) बिहार

(b) बंगाल

(c)  गुजरात

(d) संयुक्त प्रांत

 

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन करें-


A) a और b
B) केवल b
C) b और c
D) a एवं d

View Answer