Question :

'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

Answer : B

Description :


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का उद्देश्य था अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी कार्रवाई करना। आजाद दस्ता नामक संगठन में जय प्रकाश नारायण ने अग्रणी भूमिका निभाई। नेपाल में 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र था जिसमें युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा दी जाती थी। इस प्रकार नेपाल में संगठित आजाद दस्ता की तर्ज पर बिहार में पूर्णिया तथा भागलपुर में संगठनों की स्थापना हुई। नेपाल की सरकार ने जयप्रकाश नारायण और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो यह संस्था धीमी पड़ गई।


Related Questions - 1


बिहार की राजधानी पटना में किस शिक्षण संस्थान की विस्तार शाखा स्थापित की गई है?


A) I. I. M. अहमदाबाद
B) M. G. M. जमशेदपुर
C) I. I. T. दिल्ली
D) B. I. T. मेसरा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में कहाँ पाइराइट्स फास्फेट एवं केमिकल्स लिमिटेड (P.P.C.L) उर्वरक संयंत्र स्थित है?


A) बंजारी
B) रीगा
C) अमझोर
D) पंडौल

View Answer

Related Questions - 3


18वीं शताब्दी में बिहार किस उद्योग के लिए विख्यात था?


A) चाय उद्योग
B) कपास उद्योग
C) जूट उद्योग
D) शोरा उद्योग

View Answer

Related Questions - 4


तुगलक काल में बिहार की राजधानी कौन थी ?


A) दरभंगा
B) बिहारशरीफ
C) भागलपुर
D) पटना

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के संदर्भ में राष्ट्रीय मातृत्व लाभ योजना के लाभन्वित गर्भवती महिलाओं को जिनकी उम्र 19 वर्ष या उससे अधिक हो तथा वे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रही हों, को प्रथम दो जीवित प्रसव पर कितनी धनराशि सहायता के तौर पर दी जाती है?


A) 250 रुपये
B) 300 रुपये
C) 500 रुपये
D) 550 रुपये

View Answer