'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
Answer : B
Description :
'आजाद दस्ता' नामक संगठन का उद्देश्य था अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी कार्रवाई करना। आजाद दस्ता नामक संगठन में जय प्रकाश नारायण ने अग्रणी भूमिका निभाई। नेपाल में 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र था जिसमें युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा दी जाती थी। इस प्रकार नेपाल में संगठित आजाद दस्ता की तर्ज पर बिहार में पूर्णिया तथा भागलपुर में संगठनों की स्थापना हुई। नेपाल की सरकार ने जयप्रकाश नारायण और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो यह संस्था धीमी पड़ गई।
Related Questions - 1
राज्य में कृषि योग्य भूमि का कितना प्रतिशत भाग सिंचित है?
A) 50% से अधिक
B) 40% से 50%
C) 30% से 40%
D) 30% कम
Related Questions - 2
बिहार के जिलों में घटते क्रम में बनों का विस्तार का सही क्रम कौन-सा है?
A) कैमूर-गया-नवादा-पश्चिमी चम्पारण
B) कैमूर-पश्चिमी चम्पारण-गया-नवादा
C) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-गया-नवादा
D) पश्चिमी चम्पारण-कैमूर-नवादा-गया
Related Questions - 3
बिहार का सबसे पुराना कृषि विश्वविद्यालय कहाँ पर है?
A) समस्तीपुर (पुसा)
B) मुजफ्फरपुर
C) नालंदा (राजगीर)
D) भागलपुर (सबौर)
Related Questions - 4
बिहार में साक्षरता से सम्बन्धित कौन-सा कथन असत्य है?
A) उत्तर बिहार से ज्यादा साक्षर दक्षिण बिहार के जिले हैं।
B) बिहार में सर्वाधिक साक्षरता नगरीय पुरुषों की है।
C) बिहार में सबसे कम साक्षरता ग्रामीण महिलाओं की है।
D) उत्तर बिहार मे पुरुष दक्षिण बिहार के पुरुषों से अधिक साक्षर है।