'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?
A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए
Answer : B
Description :
'आजाद दस्ता' नामक संगठन का उद्देश्य था अंग्रेजों के विरुद्ध क्रांतिकारी कार्रवाई करना। आजाद दस्ता नामक संगठन में जय प्रकाश नारायण ने अग्रणी भूमिका निभाई। नेपाल में 'आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केन्द्र था जिसमें युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा दी जाती थी। इस प्रकार नेपाल में संगठित आजाद दस्ता की तर्ज पर बिहार में पूर्णिया तथा भागलपुर में संगठनों की स्थापना हुई। नेपाल की सरकार ने जयप्रकाश नारायण और उनके साथियों को गिरफ्तार कर लिया तो यह संस्था धीमी पड़ गई।
Related Questions - 1
बिहार के अधिकांश भाग फैला हुआ है-
A) पर्वतीय मिट्टी से
B) कछारी मिट्टी से
C) लैटेराइट मिट्टी से
D) काली मिट्टी से
Related Questions - 2
मुख्यतः किस मानसून से बिहार में वर्षा प्राप्त होती है?
A) अरब सागर
B) बंगाल की खाड़ी
C) हिंद महासागर
D) हिमालय
Related Questions - 3
पाटलिपुत्र की शासन व्यवस्था का विस्तृत वर्णन किस विदेशी यात्री के वृत्तान्त में मिलता है?
A) फाहियान
B) स्ट्रेबो
C) ह्वेनसांग
D) मेगास्थनीज
Related Questions - 4
किस वर्ष में विजयवाड़ा में तिलक स्वराज कोष जमा करने का निर्णय किया गया था?
A) 1921 ई.
B) 1922 ई.
C) 1924 ई.
D) 1923 ई.
Related Questions - 5
चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?
A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पन संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) मौर्यकाल से