बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?
A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी
Answer : D
Description :
उपयुक्त सभी बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बड़ी जीत हुई इसमें प्रमुख कारण थे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का व्यक्तित्व तथा अच्छी विकास पुरुष की छवि, चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 54.85% वोट महिलाओं का पड़ा तथा 34 महिलाए विधान सभा में निर्वाचित हुई
Related Questions - 1
पटना में अखिल भारतीय महिला सम्मेलन का अधिवेशन कब हुआ था?
A) 1929 में
B) 1930 में
C) 1931 में
D) 1933 में
Related Questions - 2
सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3
Related Questions - 3
महात्मा बुद्ध ने पाटलिपुत्र के विनाश के कारणों की भविष्यवाणी की थी। उनमें क्या सम्मिलित थी?
A) बाढ़
B) अग्नि
C) आंतरिक कलह
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया था ?
A) खान बहादुर खान
B) कुँवर सिंह
C) तात्या टोपे
D) लियाकत अली
Related Questions - 5
"मध्य भारत के सभी देशों में मगध देश में सर्वाधिक नगर थे। धनपतियों ने यहाँ चिकित्सालय बनवाए थे, जहाँ रोगियों को मुफ्त भोजन तथा दवाएँ दी जाती थीं।" यह किसकी उक्ति है ?
A) ह्वेसांग
B) मेगास्थनीज
C) फाहियान
D) इत्सिंग