Question :

बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (जदयू + भाजपा) की बड़ी जीत के क्या कारण थे?


A) सरकार द्वारा विकास एवं महिला सशक्तिकरण के दिशा में किए गए कार्य
B) श्री नीतिश कुमार का व्यक्तितत्त्व तथा अच्छी एवं विकासपुरुष की छवि
C) इस चुनाव में पुरुषों से अधिक महिलाओं, का मतदान प्रतिशत रहना
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपयुक्त सभी बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधान सभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की बड़ी जीत हुई इसमें प्रमुख कारण थे मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का व्यक्तित्व तथा अच्छी विकास पुरुष की छवि, चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया 54.85% वोट महिलाओं का पड़ा तथा 34 महिलाए विधान सभा में निर्वाचित हुई


Related Questions - 1


तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?


A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 3


कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?


A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक

View Answer

Related Questions - 4


नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहारके जिलों का सही समूह कौन-सा है?


A) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
B) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा
C) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी
D) पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, शिवहर, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में अनुसूचित जाति की संख्या है-


A) 13,048,607
B) 12,153,608
C) 13,046,607
D) 13,098,608

View Answer