Question :

बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?


A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। केन्द्र सरकार ने 1988 में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की स्थापना की थी, जिसमें तीन चरणबद्ध कार्यक्रम अपनाए गए-संपूर्ण साक्षरता अभियान, उत्तर साक्षरता कार्यक्रम तथा सतत् शिक्षा कार्यक्रम।


Related Questions - 1


प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से संबंधित कौन-सी बातें सत्य हैं?


A) यहाँ नामांकन के लिए प्रवेश ली जाती थी
B) यह शिक्षा का अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र था।
C) नालंदा विश्वविद्यालय को इब्ने बख्तियार खिलजी ने काफी क्षति पहुँचाया था।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में लॉन टेनिस से संबंधित कौन-से-कथन सत्य है?


A) लॉन टेनिस की शुरुआत 1912 के पूर्व, पटना में ही बांकीपुर एवं पटना न्यू क्लब में हुई
B) 1930 में ब्रिटिश टीम के साथ लॉन टेनिस में डेविस कप का आयोजन हुआ।
C) 1970 में पाकिस्तान की टीम के साथ पटना में डेविस कप का मैच आयोजित हुआ।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कहाँ टेक्सटाईल एवं हैंडलूम पार्क की स्थापना हुई है?


A) बिहटा
B) पटना
C) कहलगाँव
D) नालंदा

View Answer

Related Questions - 4


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के किस जिले की सिंचाई क्षमता न्यूनतम है?


A) किशनगंज
B) जमुई
C) मुंगेर
D) लक्खीसराय

View Answer