Question :

बिहार का वह जिला जो सतत् शिक्षा कार्यक्रम चल रहा है और जो शिक्षा का अंतिम चरण है?


A) भोजपुर
B) बेगूसराय
C) खगड़िया
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


उपर्युक्त सभी। केन्द्र सरकार ने 1988 में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन की स्थापना की थी, जिसमें तीन चरणबद्ध कार्यक्रम अपनाए गए-संपूर्ण साक्षरता अभियान, उत्तर साक्षरता कार्यक्रम तथा सतत् शिक्षा कार्यक्रम।


Related Questions - 1


बोधगया के महाबोधि मंदिर की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) मौर्यकाल में
B) पालकाल में
C) गुप्तकाल में
D) हर्यकवंश के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के पनबिजली परियोजनाओं और उसकी स्थापित उत्पादन क्षमता को सही सुमेलित कीजिए तथा कूट के अनुसार उत्तर दीजिए।

 

पनबिजली परियोजनाएँ स्थापित ऊर्जा उत्पादन क्षमता (मेगावाट)
 (a) कोसी  (1) 19.2 (4 × 4.8 = 19.2)
 (b) सोन पूर्व एवं पश्चिम कैनाल  (2) 1.0
 (c) पूर्वी गंडक कैनाल  (3) 9.9 (2 × 1.65 + 4 × 1.65)
 (d) अगनूर  (4) 15.0 (3 × 5 = 15)

 

कूटः A B C D


A) 4 3 1 2
B) 2 4 3 1
C) 1 3 4 2
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में फल्गु नदी गया से आगे उत्तर-पूरब दिशा में बढ़ने के बाद कई शाखाओं में विभक्त हो जाती है, उस जगह का नाम बताएँ-


A) बोध गया के पास
B) हिलसा के पास
C) बराबर के पहाड़ी के निकट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


यदि नील की खेती करने से छूट चाहते, तो नील के किसानों को कौन-सी क्षतिपूर्ती कर देना पड़ता था?


A) बट्टा
B) जजिया
C) तवान
D) नज़राना

View Answer