Question :

बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा के सम्बन्ध में क्या सही है?


A) इसका निर्माण लाल पत्थर से हुआ है
B) इस पर अकबर के अधीन विकसित संश्लेषित शैली का प्रभाव है
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

Answer : C

Description :


इसका निर्माण 1617 में मनेर में हुआ था। यह बिहार में मुगल शैली का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। इसका निर्माण लाल पत्थर से किया गया है तथा इस पर अकबर कालीन संश्लेषित शैली का प्रभाव है।


Related Questions - 1


मेगास्थनीज का पाटलिपुत्र में कब आगमन हुआ था ?


A) 315 ई. पू. में
B) 305 ई. पू. में
C) 311 ई. पू. में
D) 320 ई. पू. में

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राजगृह में आयोजित प्रथम बौद्ध संगीति में कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों यानी स्थाविर (या स्थविर या थेरवाद) और महासंधिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) बौद्ध धर्म दो भागों यानि हीनयान और महायान संप्रदायों में बंटा।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 5


भारत के प्रथम गरीब ट्रेन (सहरसा से अमृतसर) का परिचालन किस तिथि को प्रारंभ किया गया था?


A) 2 अक्टूबर 2005 को
B) 4 अक्टूबर 2006 को
C) 4 अक्टूबर 2005 को
D) 2 अक्टूबर 2006 को

View Answer