बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?
A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में नार्वेस्ट तथा दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी में उष्ण कटिबंधीय चक्रवात के कारण बिहार के पूर्वी भाग में वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसून की शाखा से उत्तरी-पूर्वी भाग में वर्षा होती है।
Related Questions - 1
किसके शासनकाल में मिस्त्र के राजा फिलाडेल्फस (टालमी द्वितीय) ने 'डायोनिसस' नामक राजदूत को पाटलिपुत्र भेजा था ?
A) अशोक
B) बिंदुसार
C) चन्द्रगुप्त
D) समुद्रगुप्त
Related Questions - 2
वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?
A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं
Related Questions - 3
अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?
A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध
Related Questions - 4
9 अगस्त, 1946 को स्वतंत्र भारत का संविधान बनाने के लिए संविधान सभा का सत्र किनकी अध्यक्षता में आरंभ हुआ था?
A) डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) श्रीकृष्ण सिंह
D) जगतनारायण लाल
Related Questions - 5
किस अंग्रेज अधिकारी ने कुँवर सिंह को मिलने के लिए पटना आमंत्रित किया था?
A) सैमूयल्स
B) आयर
C) टेलर
D) लुगार्ड