Question :

बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में नार्वेस्ट तथा दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी में उष्ण कटिबंधीय चक्रवात के कारण बिहार के पूर्वी भाग में वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसून की शाखा से उत्तरी-पूर्वी भाग में वर्षा होती है।


Related Questions - 1


बिहार का सर्वाधिक जूट-उत्पादन जिला है।


A) सीवान
B) गया
C) वैशाली
D) पूर्णिया

View Answer

Related Questions - 2


रेल परिवहन की दृष्टि से बिहार राज्य का भारत में कौन-सा स्थान है?


A) तीसरा
B) चौथा
C) पांचवां
D) छठा

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?


A) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से हल्दिया के बीच 1020 किमी दूरी है
B) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से वाराणसी के बीच 400 किमी की दूरी है
C) राष्ट्रीय जलपथ संख्या-1 में पटना से इलाहाबाद की दूरी 600 किमी है।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस भाग की औसत ऊँचाई सर्वाधिक है?


A) गंगा का दक्षिणी मैदान
B) दियारा भूमि क्षेत्र
C) उत्तरी पश्चिमी पर्वतीय भाग
D) गंगा का उत्तरी मैदान

View Answer

Related Questions - 5


मगध के किस परवर्ती गुप्त सम्राट के बारे में कहा गया है कि 'उसने समुद्रतट तथा हिमालय के शत्रुओं को जीता था ?


A) दामोदर गुप्त
B) आदित्य सेन
C) कृष्णगुप्त
D) जीवितगुप्त

View Answer