Question :

बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में वर्षा किससे प्राप्त होती है?


A) नार्वेस्टर से
B) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
C) उपर्युक्त दोनों से
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार के उत्तरी-पूर्वी प्रदेशों में नार्वेस्ट तथा दक्षिण-पश्चिम मानसून से वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी में उष्ण कटिबंधीय चक्रवात के कारण बिहार के पूर्वी भाग में वर्षा होती है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसून की शाखा से उत्तरी-पूर्वी भाग में वर्षा होती है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में स्थित पश्चिमी सोन कनाल नहर का उद्गम स्थल कहाँ है?


A) वारुण
B) डेहरी
C) ढाका
D) तिउर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर बिहार के गंडक की सहायक नदी कौन है?


A) यमुना
B) गंगा
C) कोसी
D) सोन

View Answer

Related Questions - 3


1835 में पहला जिला स्कूल कहाँ खोला गया था?


A) मुजफ्फरपुर
B) दरभंगा
C) पटना
D) राँची

View Answer

Related Questions - 4


महाबोधि मंदिर कहाँ स्थित है?


A) सारनाथ में
B) बोधगया में
C) वैशाली में
D) राजगीर में

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer