Question :

आर्यभट्ट का सम्बन्ध किस नगर से था ?


A) चम्पा
B) नालंदा
C) राजगीर
D) पाटलिपुत्र

Answer : D

Description :


आर्यभट्ट का सम्बन्ध पाटलिपुत्र नगर से था। इनका जन्म 499 ई. में हुआ था। आर्यभट्टीयम् गुप्त काल के सबसे बड़े गणितज्ञ थे। उनकी रचना का नाम आर्यभट्टीयम् है। सर्वप्रथम इन्होंने बताया था कि पृथ्वी गोल है और अपनी धुरी पर घूमती रहती है। दशमलव प्रणाली के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान है।


Related Questions - 1


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) राजगृह
B) वैशाली
C) कुण्डलवन
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


पटना में हसन इमाम की अध्यक्षता में एक सभा हुई जिसमें खलीफा के प्रति मित्र देशों द्वार उचित व्यवहार के लिए लोकमत बनाने की बात कब कही गई थी?


A) 16 फरवरी, 1919
B) 16 मार्च, 1919
C) 16 अप्रैल, 1920
D) 16 मई, 1920

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सरकार ने किसकी जयंती को “श्रम कल्याण दिवस” के रुप में मनाने का निर्णय लिया है?


A) नरेंद्र देव जयंती
B) विश्वकर्मा जयंती
C) जयप्रकाश जयंती
D) महावीर जयंती

View Answer

Related Questions - 4


संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार बिहार में द्विसदनात्मक विधानमंडल की व्यवस्था की गई है?


A) 167
B) 168
C) 169
D) 170

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में नूहानी राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) जलाल खां नूहानी
B) मुहम्मद शाह नूहानी
C) दौलत खां लोदी
D) दरिया खाँ नूहानी

View Answer