जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?
A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer : D
Description :
जयप्रकाश नारायण 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित थे। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केंद्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ।
Related Questions - 1
गंगा में मिलने से पूर्व कौन-सी नदी स्वयं डेल्टा का निर्माण करती है?
A) कमला
B) कोसी
C) सोन
D) गण्डक
Related Questions - 2
बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?
A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में
Related Questions - 3
सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक दंगे लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं घंटी, जिसका श्रेय किसे दिया जाता है?
A) सच्चिदानंद सिन्हा को
B) मजहरुल हक को
C) अली इमाम को
D) राजेन्द्र प्रसाद को
Related Questions - 4
'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?
A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड
Related Questions - 5
बिहार में अलग प्रांत के लिए आंदोलन, जिसके परिणामस्वरूप वर्ष 1911 में बिहार एवं उड़ीसा के नए प्रांत का निर्माण हुआ, का नेतृत्व किसने किया था?
A) सच्चिदानंद सिन्हा ने
B) अनुग्रह नारायण सिन्हा ने
C) जे० बी० कृपलानी ने
D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने