Question :
A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer : D
जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?
A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन
Answer : D
Description :
जयप्रकाश नारायण 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित थे। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केंद्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ।
Related Questions - 1
बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?
A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी
Related Questions - 2
बिहार राज्य की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-
A) चावल, गेंहूँ और मक्का
B) गन्ना, चाय और जौ
C) मूँगफली, मखाना एवं गेहूँ
D) आलू, चना एवं मक्का
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सी नदी फतूहा के पास गंगा में मिलती है?
A) सोन
B) पुनपुन
C) सकरी
D) बालन
Related Questions - 4
सूची-। में बिहार में किसानों की श्रेणी दी गई है, सूची-।। में जोतों का प्रतिशत दिया गया है, सह-संबधित कीजिए और सही कूट का चयन कर सही उत्तरी दीजिए
सूची-। | सूची-।। |
(a) छोटी (1-2 हेक्टेयर) | 5.7% |
(b) अर्द्ध-मध्यम (2-4 हेक्टेयर) | 0.1% |
(c) मध्यम (4-10 हेक्टेयर) | 9.6% |
(d) बड़ी (10 हेक्टेयर से ऊपर) | 1.7% |
कूटः A B C D
A) 1 2 3 4
B) 4 2 1 3
C) 4 3 2 1
D) 3 1 4 2
Related Questions - 5
बिहार में प्रथम बार निर्वाचित लोकप्रिय सरकार कब बनी थी?
A) सन् 1930 में
B) सन् 1939 में
C) सन् 1937 में
D) सन् 1947 में