Question :

जय प्रकाश नारायण किस आंदोलन से सम्बन्धित थे?


A) चंपारण सत्याग्रह
B) असहयोग आंदोलन
C) वैयक्तिक सत्याग्रह आंदोलन
D) भारत छोड़ो आंदोलन

Answer : D

Description :


जयप्रकाश नारायण 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन से संबंधित थे। 1942 ई. में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में नेपाल में युवकों को छापामार युद्ध की शिक्षा देने हेतु एक केंद्र 'आजाद दस्ता' को संगठित किया गया। नेपाल में ही आजाद दस्ता' का अखिल भारतीय केंद्र स्थापित किया गया, जबकि बिहार में प्रांतीय कार्यालय संगठित हुआ।


Related Questions - 1


बिहार में 1928 में हुए सर्वदलीय सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की, जिसमें बिहार में साइमन कमीशन का पूर्ण बहिष्कार का निर्णय लिया गया था?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) मजहरुल हक
C) सर अली इमाम
D) सैयद हसन इमाम

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस जिला में नहर शुल्क के विरोध में आंदोलन हुए थे ?


A) शाहाबाद
B) गया
C) भागलपुर
D) सारण

View Answer

Related Questions - 3


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत है-


A) 80.35%
B) 84.53%
C) 88.71%
D) 86.27%

View Answer

Related Questions - 5


उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer