Question :

पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?


A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह

Answer : D

Description :


पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी गंगा के मैदान में कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बल सुंदरी मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 2


तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-


A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।

View Answer

Related Questions - 3


हर्षवर्द्धन के मृत्योपरांत बिहार के कुछ क्षेत्रों में कुछ समय के लिए तिब्बत की संप्रभुता स्थापित हो गई थी, जिसका अंत कौन किया था ?


A) माधवगुप्त ने
B) जीवितगुप्त ने
C) आदित्य सेन ने
D) कुमारगुप्त-III ने

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?


A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के फारवर्ड ब्लॉक के नेता कौन थे?


A) कृष्णा सहाय
B) डॉ० सैययद महमूद
C) शीलभद्र याजी
D) महेश नारायण

View Answer