पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?
A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह
Answer : D
Description :
पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।
Related Questions - 1
बिहार का कौन-सा क्षेत्र 1770-71 में संन्यासी विद्रोह का केन्द्र था?
A) दरभंगा
B) पूर्णिया
C) गया
D) नालंदा
Related Questions - 2
बिहार प्रदेश में कुल कितने वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर प्राकृतिक वन फैला हुआ हैं?
A) 6845 वर्ग किलोमीटर
B) 7012 वर्ग किलोमीटर
C) 7864 वर्ग किलोमीटर
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?
A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा
Related Questions - 4
अक्टूबर-नवम्बर 2010 के दौरान बिहार विधान सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दुबारा मुख्यमंत्री के रुप में कब गाँधी मैदान में शपथ लिया था?
A) 26 नवम्बर, 2010 में
B) 28 मार्च, 2010 में
C) 24 नवम्बर, 2011 में
D) 24 नवम्बर, 2012 में
Related Questions - 5
कर्नाट वंश का पूर्णत: अंत कब हुआ था?
A) 1378 ई. तक
B) 11350 ई. तक
C) 1355 ई. तक
D) 1360 ई. तक