पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?
A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह
Answer : D
Description :
पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।
Related Questions - 1
बिहार में केसरिया की खुदाई में महापारी निब्बान नामक अभिलेख मिला है। इस अभिलेख में केसरिया को किस नाम से सम्बोधित किया गया है?
A) राजनगर
B) भोगनगर
C) कुशीनगर
D) विकास नगर
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5
Related Questions - 3
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार में कुल शिशु मृत्यु दर (प्रति हजार) है-
A) 64
B) 61
C) 66
D) 67
Related Questions - 4
किस काल में बिहार पर दिल्ली सल्तनत के सुल्तानों का निर्णायक वर्चस्व स्थापित हुआ?
A) ममलूक वंश के काल में
B) खिलजी युग
C) तुगलक काल में
D) लोदी काल में
Related Questions - 5
शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?
A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी