Question :

पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?


A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह

Answer : D

Description :


पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रमंडल (Division) की कुल संख्या कितनी है?


A) 9
B) 12
C) 101
D) 7

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से किसने 'हिन्दू ब्वॉयज एसोसिएशन' नामक संस्था की स्थापना की थी?


A) बंकिमचन्द्र मिश्र
B) केदारनाथ बनर्जी
C) फूलन प्रसाद वर्मा
D) ब्रजनन्दन प्रसाद

View Answer

Related Questions - 3


देवबर्नाक से प्राप्त अभिलेख में परवर्ती गुप्त शासकों में तीन गुप्त शासकों के नाम अंकित है देवगुप्त, विष्णुगुप्त कृपया तीसरे शासक का नाम क्या था?


A) कुमारगुप्त प्रथम
B) जीवितगुप्त प्रथम
C) जीवितगुप्त द्वितीय
D) माधवगुप्त द्वितीय

View Answer

Related Questions - 4


बलसुंदरी मिट्टी का प्रधान फसल कौन-सा है?


A) धान, गेहूँ, गन्ना, चना
B) धान, गेहूँ, गन्ना, तम्बाकू
C) मक्का, चना, अरहर, गेहूँ
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर बिहार के प्रमुख बागानों में कौन-सा समूह सही है?


A) आम, अमरुद, केला
B) आम, लीची, अनार
C) आम, लीची, केला
D) आम, लीची, चाय

View Answer