Question :

पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?


A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह

Answer : D

Description :


पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।


Related Questions - 1


कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

View Answer

Related Questions - 2


किस राज्य में सर्वप्रतम अल्पसंख्यक आयोग को वैधानिक अधिकार प्रदान किया गया था?


A) महाराष्ट्र
B) उत्तर प्रदेश
C) बिहार
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

View Answer

Related Questions - 4


असहयोग आंदोलन के दौरान प्रिंस ऑफ वेल्स की पटना यात्रा कब हुई थी ?


A) 19-20 दिसम्बर, 1921
B) 22-23 दिसम्बर, 1921
C) 19-20 दिसम्बर, 1920
D) 22-23 दिसम्बर, 1920

View Answer

Related Questions - 5


द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) साबकमीर
B) महाकस्सप
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

View Answer