पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?
A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह
Answer : D
Description :
पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।
Related Questions - 1
जनगणना 2011 के अनुसार बिहार के जिले का घटते क्रम में जनसंख्या घनत्व का सही क्रम है-
A) पटना-दरभंगा-वैशाली-बेगूसराय
B) पटना-वैशाली-दरभंगा-सारण
C) दरभंगा-वैशाली-पटना-सारण
D) सारण-वैशाली-दरभंगा-पटना
Related Questions - 2
Related Questions - 3
बिहार में किस आंदोलन के समय 'मुठिया प्रथा’ चालू की गई थी?
A) स्वदेशी आंदोलन
B) बंग-भंग आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Related Questions - 4
बिहार विभाजन (15 नवम्बर, 2000) के उपरांत बिहार का कौन-सा उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुआ?
A) शक्कर उद्योग
B) जूट उद्योग
C) कागज उद्योग
D) लाह (लाख) उद्योग
Related Questions - 5
बिहार में जल विद्युत का उत्पादन किस नहर परियोजना से होती है?
A) पूर्वी एवं पश्चिमी सोन नहर
B) पूर्वी गंडक नहर
C) कोसी नहर
D) उपर्युक्त सभी