Question :

पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?


A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह

Answer : D

Description :


पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता अहमदुल्लाह थे। वहाबी आंदोलन के लिए पटना सदैव एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा। पटना के सादिकपुर मुहल्ले में इस आंदोलन से जुड़े महत्वपूर्ण अवशेष अभी विद्यमान हैं। वहाबियों का प्रमुख उद्देश्य अंग्रेजो की सत्ता समाप्त करके अपनी सत्ता स्थापित करना चाहते थे। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु उन्होंने अंग्रेजों से 1882 ई., 1858 ई. एवं 1863 ई. में युद्ध भी किए। इन युद्धों में अन्ततः वहाबी पराजित हुए और उस क्षेत्र में उनकी चुनौती लगभग सदा के लिए समाप्त हो गई वहाबी अंग्रेज संबंधों में अम्बाला अभियान (1863 ई.) का महत्वपूर्ण स्थान है। यह दोनों के बीच सबसे बड़ा संघर्ष था। इसमें वहाबियों का नेतृत्व विलायत अली के पुत्र अहमदुल्लाह (अब्दुलाह) ने किया था। इस समय अम्बाला एवं पटना से बड़ी संख्या में बहावी पकड़े गए एवं उन पर मुकद्दमा चलाया गया। अम्बाला मुकद्दमे (1863 ई.) में याहिया अली, अब्दुल रहीम (दोनों पटना के), थानेश्वर के मुहम्मद जाफर एवं अम्बाला के मुहम्मद शफी मुख्य अभियुक्त बनाए गए।


Related Questions - 1


तिब्बती इतिहासकार धर्मस्वामी तिरहुत कब आया था ?


A) 1142 ई. में
B) 1234 ई. में
C) 1321 ई. में
D) 1134 ई. में

View Answer

Related Questions - 2


10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत बिहार के औद्योगिक क्षेत्र का आकार या परिमाण राज्य के सकल राज्य घरेलू उत्पाद की कितनी थी?


A) 8.2%
B) 2.3%
C) 3.2%
D) 4.08%

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के अफसढ़ (गया) से प्राप्त एक मंदिर का भग्नावशेष प्राप्त हुआ है। इसके दीवारों पर कौन-सा कथा दृश्य अंकित है?


A) रामगुप्त एवं देवी के
B) शिव तथा पार्वती के
C) रामायण के
D) महाभारत के

View Answer

Related Questions - 4


जय प्रकाश दिवस कब मनाया गया था?


A) जनवरी 1946 में
B) फरवरी 1946 में
C) मार्च 1946 में
D) अप्रैल 1946

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में वर्ष 2006 में पंचायत चुनाव करवाने का निर्णय किसके द्वारा लिया गया था?


A) केंद्र सरकार
B) चुनाव आयोग
C) राज्य सरकार
D) उच्च न्यायालय

View Answer