Question :

कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

Answer : B

Description :


कैमूर पठार सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर और शैलियों के लिए प्रसिद्ध है। यह विंध्य प्रणाली का हिस्सा है जो परंपरागत रुप से चूना पत्थर, बालू पत्थर, शेल और स्लेट के लिए जाना जाता है जो निर्माण सामग्री के रुप में उपयोगी हैं। इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि कैमूर क्षेत्र सीमेंट उत्पादन के लिए क्यों प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


पूर्वी चम्पारण जिले के केसरिया नामक गाँव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है साथ ही केसरिया नामक स्थान की खोज एलेक्जेण्डर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर की थी?


A) फाहियान
B) इत्सिंग
C) ह्वेनसांग
D) मैनरीक

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के निवासियों को 'व्रात्य' कहा गया है। यह सर्वप्रथम किस ग्रन्थ में आया है?


A) पंचविश ब्राह्मण
B) कादम्बरी
C) ह्वेनसांग का यात्रा विवरण
D) अंगुत्तर निकाय

View Answer

Related Questions - 3


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 4


उत्तरी बिहार के विस्तृत मैदान की सबसे पूर्वी नदी जो गंगा में मिलती है?


A) बागमती
B) कमला
C) सरयू
D) महानंदा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस शहर में सबसे अधिक तीर्थयात्री आते हैं?


A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) भागलपुर

View Answer