Question :

कैमूल पठार किसके लिए प्रसिद्ध है?


A) ताँबा
B) चूना पत्थर
C) लीथियम
D) बॉक्साइट

Answer : B

Description :


कैमूर पठार सीमेंट ग्रेड चूना पत्थर और शैलियों के लिए प्रसिद्ध है। यह विंध्य प्रणाली का हिस्सा है जो परंपरागत रुप से चूना पत्थर, बालू पत्थर, शेल और स्लेट के लिए जाना जाता है जो निर्माण सामग्री के रुप में उपयोगी हैं। इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि कैमूर क्षेत्र सीमेंट उत्पादन के लिए क्यों प्रसिद्ध है।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में बंधुआ मजदूर पहचान एवं पुनर्वास कार्यक्रम भागीदारी होती है।


A) केंद्र एवं राज्य सरकार (50:50)
B) केंद्र एवं राज्य सरकार (80:20)
C) केंद्र एवं राज्य सरकार (20:80)
D) केंद्र एवं राज्य सरकार (40:60)

View Answer

Related Questions - 2


बहार खाँ लोहानी किस वर्ष बिहार का शासक बना?


A) 1522
B) 1533
C) 1534
D) 1535

View Answer

Related Questions - 3


2011 की जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की जनसंख्या का घनत्व सबसे कम है-


A) सारण
B) पूर्णिया
C) कैमूर
D) बांका

View Answer

Related Questions - 4


बिहार से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय उचच पथ (NH) कौन है?


A) 85
B) 83
C) 84
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


किस युद्ध में हुए भारी तबाही तथा जानमाल की हानि को देखकर अशोक का हृदय परिवर्तन हुआ और उसने युद्धनीति त्यागकर धम्मनीति की घोषणा की थी ?


A) कलिंग
B) कश्मीर
C) कम्बोज
D) उज्जैन

View Answer