Question :

मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर किसे फांसी दी गई?


A) प्रफुल्ल चाकी
B) खुदीराम बोस
C) सचिन्द्र सान्याल
D) जतिन दास

Answer : B

Description :


मुजफ्फरपुर बमकांड (1908) का दोषी ठहराकर खुदीराम बोस को 11 अगस्त, 1908 को फांसी दी गई।


Related Questions - 1


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार में तारापुर गोलीकांड की घटना कब घटी थी?


A) 15 फरवरी, 1930
B) 15 फरवरी, 1933
C) 15 फरवरी, 1931
D) 15 फरवरी, 1932

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे अधिक प्रति व्यक्ति सकल जिला घरेलू उत्पाद वाला जिला कौन है?


A) पटना
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) भागलपुर

View Answer

Related Questions - 3


शंकरपुर नामक जगह पर टेलकाम/स्टेटाइट/सोपस्टोन खनिज पाया जाता है, वह बिहार के किस जिले में स्थित है?


A) पूर्णिया
B) गया
C) जमुई
D) मुंगेर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के अक्टूबर-नवम्बर 2010 के विधानसभा चुनाव मे क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पाँचवें, छठे एवं सातवें स्थान पर रहने वाले पार्टी का नाम है-


A) राजद, भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
B) भाजपा, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
C) भाजपा, राजद, लोजपा, कांग्रेस, भाकपा, झामूको
D) जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस, भाकपा, झामूको

View Answer

Related Questions - 5


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer