Question :

1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

Answer : B

Description :


1857 के विद्रोह से बिहार का मुंगेर भाग अप्रभावित रहा। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे-दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम, राजगीर, बिहारशरीफ आदि।


Related Questions - 1


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में वर्षा काल में किस मानसून का प्रभाव रहता है?


A) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून
B) पूर्वी मानसून
C) दक्षिणी मानसून
D) दक्षिणी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में प्रथम बिहार ग्लोबल मीट सम्मेलन का आयोजनक कहाँ किया गया?


A) गया
B) नालंदा
C) पटना
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कितने जिलों को अलग कर झारखंड राज्य का निर्माण किया गया था?


A) 16
B) 17
C) 18
D) 19

View Answer

Related Questions - 5


मरुआ का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?


A) दरभंगा
B) सहरसा
C) मुजफ्फरपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer