Question :

1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

Answer : B

Description :


1857 के विद्रोह से बिहार का मुंगेर भाग अप्रभावित रहा। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे-दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम, राजगीर, बिहारशरीफ आदि।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?


A) जीवितगुप्त - देवबर्नाक अभिलेख
B) राजा बलपुत्र देव - पाटलिपुत्र
C) कुतुबुद्दीन ऐबक - पटना
D) सिकन्दर लोदी - रोहतासगढ़

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र पर डेमेट्रियस का आक्रमण कहाँ हुआ था ?


A) 185 ई. पू. में
B) 158 ई. पू. में
C) 158 ई. में
D) 185 ई. में

View Answer

Related Questions - 3


किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सोमेश्वर की पहाड़ी से निकलने वाली बिहार की नदी का नाम क्या है?


A) बूढ़ी गंडक
B) कोसी
C) कमला
D) बागमती

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में स्थित अभयारण्यों और स्थित जिला को सुमेलित करें।

 

अभयारण्य जिला
 A. संजय गाँधी जैविक उद्यान  1. नालंदा
 B. वाल्मीकि नगर अभयारण्य  2. रोहतास
 C. कैमूर अभयारण्य  3. चम्पारण
 D. गौतमबुद्ध अभयारण्य  4. बोधगया
 E. राजगीर अभयारण्य  5. पटना

 

A B C D E


A) 5 3 2 4 1
B) 5 3 1 2 4
C) 1 2 3 4 5
D) 5 4 3 2 1

View Answer