Question :

1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

Answer : B

Description :


1857 के विद्रोह से बिहार का मुंगेर भाग अप्रभावित रहा। बिहार में 1857 ई. कि विद्रोह के प्रमुख केंद्र थे-दानापुर, सारण, तिरहुत, चंपारण, शाहाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, रोहतास, सासाराम, राजगीर, बिहारशरीफ आदि।


Related Questions - 1


बिहार में कहाँ कल्याणपुर सीमेंट लिमिटेड नामक सीमेंट कारखाना स्थित है?


A) रीगा में
B) हाजीपुर में
C) बंजारी में
D) पंडौल में

View Answer

Related Questions - 2


कोसी परियोजना का निर्माण कब हुआ?


A) 1950
B) 1944
C) 1952
D) 1954

View Answer

Related Questions - 3


'आजाद दस्ता' नामक संगठन का गठन किस उद्देश्य से किया गया था ?


A) भारत को स्वतन्त्र कराने के लिए
B) अंग्रेजों के विरुद्ध आतंकवादी कार्रवाई के लिए
C) सरकार को युद्ध कार्य में सहयोग पहुँचाने के लिए
D) अंग्रेजों की हत्या करने के लिए

View Answer

Related Questions - 4


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में किसान क्रेडिट कार्ड की शुरुआत हुई-


A) 1999 में
B) 2000 में
C) 1998 में
D) 2001 में

View Answer