Question :

निम्न में से कौन-सा महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्र में स्थित नहीं था?


A) अंग
B) वज्जि
C) वत्स
D) मगध

Answer : C

Description :


वत्स-यह महाजनपद वर्तमान प्रयाग (इलाहाबाद) के आस-पास के क्षेत्रों में विस्तृत था। इसकी राजधानी कौशाम्बी थी।


Related Questions - 1


बिहार में पटना को हाजीपुर से जोड़नेवाली गंगा नदी पर निर्माणाधीन रेल पुल की कुल लम्बाई कितनी है?


A) 11 किमी
B) 16 किमी
C) 19 किमी
D) 13 किमी

View Answer

Related Questions - 2


द्वितीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी ?


A) साबकमीर
B) महाकस्सप
C) मोग्गलिपुत्त तिस्स
D) वसुमित्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में जब मानसून का आगमन होता है, तो सापेक्षिक आर्द्रता-


A) घट जाती है
B) बढ़ जाती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


मध्यकालीन बिहार से संबंधित इन स्रोतों को सही सुमेलित करें-

 

रचना रचनाकार
 (A) तारीखे शेरशाही  1. अब्बास सर्वानी
 (B) वाकियाते मुश्ताकी  2. रिज्कुलाह
 (C) अफसनाएँ जहाँ  3. शेख कबीर
 (D) बसातीनुल उन्स  4. इखत्सान

 

कूट: A B C D


A) 2 3 1 4
B) 1 2 3 4
C) 3 4 1 2
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में बिहार का नेतृत्व करनेवाला नेता कौन था ?


A) कुँवर सिंह
B) नाना साहब
C) तात्या टोपे
D) मंगल पाण्डेय

View Answer