Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ वजने में सहायता की। शतपथ ब्राह्मण में भी आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है। जिसमें बिहार का प्रदेश भी शामिल था।


Related Questions - 1


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?


A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में उपनिषद् काल में ब्राह्मण धर्म तथा ज्ञान का महान केंद्र कहाँ था?


A) अंग
B) लिच्छवी
C) विदेह
D) मगध

View Answer

Related Questions - 4


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

View Answer

Related Questions - 5


कोई विधेयक धन विधेयक है अथवा नहीं इसका निर्णय करने का अधिकार किसको है?


A) राज्यपाल को
B) राज्य विधान सभा अध्यक्ष को
C) राज्य विधान परिषद् अध्यक्ष को
D) मुख्यमंत्री को

View Answer