Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ वजने में सहायता की। शतपथ ब्राह्मण में भी आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है। जिसमें बिहार का प्रदेश भी शामिल था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में कहाँ से बॉक्साइट का उत्पादन किया जाता हैं?


A) खड्गपुर पहाड़ी
B) रामनगर पहाड़ी
C) गया
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 2


भारत में कागज का प्रयोग कब से प्रारंभ हुआ?


A) 12 वीं शताब्दी
B) 13 वीं शताब्दी
C) 14 वीं शताब्दी
D) 15 वीं शताब्दी

View Answer

Related Questions - 3


अली गौहर ने कब पटना का घेरा डाला था?


A) 1745
B) 1760
C) 1780
D) 1771

View Answer

Related Questions - 4


किस नदी को सदानीरा नाम से जाना जाता है?


A) गंडक
B) बूढ़ी गंडक
C) गंगा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में कौन संस्थान प्राथमिक शिक्षा से जुड़ा है?


A) बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम
B) बिहार शिक्षा परियोजना
C) राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण पर्षद (SCERT)
D) उपर्युक्त सभी

View Answer