Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ वजने में सहायता की। शतपथ ब्राह्मण में भी आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है। जिसमें बिहार का प्रदेश भी शामिल था।


Related Questions - 1


राज्य में विद्युत उत्पादन एवं वितरण का स्वतंत्रता पूर्व दायित्व किस पर था?


A) बंगाल सरकार
B) बिहार एवं उड़ीसा की सरकार
C) ईस्ट इंडिया कम्पनी
D) बिड़ला संयंत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?


A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में फुटबॉल खेलों से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है?


A) बिहार में फुटबॉल की शुरुआत 1897 में इंगलिश शील्ड से हुई।
B) यह शील्ड पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन स संबंधित थी।
C) पटना ऐथलेटिक एसोसिएशन राज्य में फुटबॉल की ‘ए’ तथा ‘बी’ डिविजन की प्रतियोगिताएँ आयोजित करती हैं?।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?


A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म

View Answer

Related Questions - 5


शिवालिक श्रेणी का निर्माण किस काल में हुआ था?


A) पेलियोजोइक में
B) इयोजोइक में
C) मेसोजोइक में
D) केनोजोइक में

View Answer