Question :
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Answer : B
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Answer : B
Description :
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ वजने में सहायता की। शतपथ ब्राह्मण में भी आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है। जिसमें बिहार का प्रदेश भी शामिल था।
Related Questions - 1
मुगल शासक जहाँगीर ने 1621 में किसे बिहार का प्रांतपति नियुक्त किया था ?
A) राजकुमार अजीम को
B) राजकुमार परवेज को
C) राजकुमार अजमिशुशान को
D) राजकुमार र्खुरम को
Related Questions - 2
बिहार के गया में किसान आंदोलन को किसने जागृत किया था ?
A) रामानंद मिश्रा
B) यदुनंदन शर्मा
C) श्रीराम शर्मा
D) रामानन्द पांडे
Related Questions - 3
चाँद एवं मुण्ड जो चण्डेश्वरी एवं मुण्डेश्वरी नामक मंदिरों से जुड़े हैं। ये संबंधित है ?
A) शाहाबाद के चेरो से
B) भोजपुर के उज्जैनी से
C) मुंगेर के पाल से
D) तिरहुत के कर्नाट से
Related Questions - 4
जय प्रकाश नारायण को राष्ट्रीय स्तर के नेता की पहचान किस संदर्भ में मिली थी?
A) भारत छोड़ो आंदोलन
B) कांग्रेस समाजवादी दल की स्थापना
C) भूदान आंदोलन
D) कांग्रेस कार्यकारिणी समिति का सदस्य बनाया जाना
Related Questions - 5
किस मुगल शासक का राज्याभिषेक पटना में हुआ था ?
A) फर्रुखसियर
B) शाह आलम-I
C) जहांदारशाह
D) उपर्युक्त सभी