Question :

बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?


A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार

Answer : B

Description :


बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ वजने में सहायता की। शतपथ ब्राह्मण में भी आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है। जिसमें बिहार का प्रदेश भी शामिल था।


Related Questions - 1


मुस्लिम लीग की 'प्रत्यक्ष कार्यवाई दिवस' की घोषणा के बाद बिहार में पूर्ण हड़ताल किस दिनांक को हुई थी?


A) 14 अगस्त, 1946
B) 16 अगस्त, 1946
C) 26 अगस्त, 1946
D) 20 अगस्त, 1946

View Answer

Related Questions - 2


मुल्ला ताकिया का यात्रा वृतांत किस शासक के समय लिया गया था। जो बिहार के संबंध में विस्तृत जानकारी देता है?


A) बाबर
B) मुहम्मद बन तुगलक
C) अकबर
D) शाहजहाँ

View Answer

Related Questions - 3


भारत वैगन लिमिटेड का रेलवे वैगन प्लांट कहाँ स्थित है?


A) पटना एवं राजगीर
B) मुजफ्फरपुर एवं मोकामा
C) रोहतास एवं औरंगाबाद
D) बरौनी एवं अमझोर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में सरस्वती पूजन किस दिन किया जाता है?


A) वैशाख की पूर्णिमा
B) चैत्र मास की शुक्लपक्ष की पंचमी
C) माघ शुक्ल पंचमी, बसन्त पंचमी
D) चैत्र की पूर्णिमा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के प्रथम हरिजन मुख्यमंत्री कौन थे?


A) रामविलास पासवान
B) भोला पासवान शास्त्री
C) कर्पूरी ठाकुर
D) रामसुन्दर दास

View Answer