बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यों के विस्तार में क्या सहायक था?
A) व्यापार का विस्तार
B) लोहे का विस्तार
C) साम्राज्य विस्तार
D) कृषि का विस्तार
Answer : B
Description :
बिहार सहित पूर्वी भारत में आर्यो का आगमन उत्तर वैदिक काल (1000-600 ई.पू.) में हुआ था। जिसमें लौह-प्रौद्योगिकी निर्णायक साबित हुई। लोहे की कुल्हाड़ियों ने आर्यो को घने जंगलों को काटकर वहाँ वजने में सहायता की। शतपथ ब्राह्मण में भी आर्यो द्वारा जंगल काटने और जलाने की चर्चा मिलती है। जिसमें बिहार का प्रदेश भी शामिल था।
Related Questions - 1
बंगाल के किस नवाब ने मुंगेर को अपनी राजधानी बनाया था?
A) अलीवर्दी खाँ
B) सिराजुद्दौला
C) मीर जाफर
D) मीर कासिम
Related Questions - 2
बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?
A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी
Related Questions - 3
सन् 2011 के जनगणना के अनुसार बिहार के किस जिले की महिला साक्षरता दर सबसे कम है?
A) सुपौल
B) सहरसा
C) अररिया
D) किशनगंज
Related Questions - 4
किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक
Related Questions - 5
सूची-। को (बिहार के प्रमंडल) सूची-।। (प्रमंडल में जिलों की संख्या) से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल हैं, उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) पटना 6
B) भागलपुर 3
C) पूर्णियाँ 4
D) सारण 3