बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Answer : D
Description :
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।
Related Questions - 1
अमरुद उत्पादन में भारत के राज्यों में बिहार का स्थान कौन-सा है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
Related Questions - 2
कनिष्क ने पाटलिपुत्र के किस बौद्ध विद्वान को अपने दरबार में प्रश्रय दिया था ?
A) वसुदेव
B) वसुमित्र
C) पाश्र्व
D) अश्वघोष
Related Questions - 3
मोहम्मद जुब्वैर ने असहयोग आंदोलन में किस जिला का नेतृत्व किया था ?
A) शाहाबाद
B) नालंदा
C) मुंगेर
D) सारण
Related Questions - 4
1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-
दल | प्राप्त सीटें | (स्थान) |
(A) कांग्रेस | (1) | 98 |
(B) मुस्लिम लीग | (2) | 12 |
(C) मोमिन | (3) | 34 |
(D) निर्दलीय | (4) | 5 |
कूट: A B C D
A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4
Related Questions - 5
बिहार में भीमबांध वन्य जीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?
A) जमुई
B) लखीसराय
C) मुंगेर
D) पश्चिमी चम्पारण