Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

Answer : D

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।


Related Questions - 1


बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?


A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


दक्षिण बिहार की प्रधान नदी सोन का उदगम् स्थल कौन सा है?


A) अमरकंटक
B) विंध्याचल की पहाड़ी
C) छोटानागपुर की पहाड़ी
D) हिमालय श्रेणी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रांत का विधिवत् उद्घाटन, जिसकी राजधानी पटना बनी, कब हुआ था ?


A) 1 अप्रैल, 1912
B) 1 अप्रैल, 1911
C) 1 जनवरी, 1912
D) 12 दिसम्बर, 1911

View Answer

Related Questions - 4


दशेर कथा, जो क्रांतिकारी पुस्तक थी, के लेखक कौन थे?


A) फणीश्वर नाथ रेणू
B) रामधारी सिंह दिनकर
C) नागार्जुन
D) सखा गणेश देवस्कर

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 100
B) 101
C) 103
D) 9

View Answer