Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

Answer : D

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।


Related Questions - 1


गैर कृषि कार्य में लगाई गई भूमि बिहार में है-


A) 12.65 लाख हेक्टेयर
B) 18.27 लाख हेक्टेयर
C) 10.47 लाख हेक्टेयर
D) 16.46 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


ब्वॉयज एसोसिएशन की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) दरभंगा में
B) पटना में
C) भगलपुर में
D) गया में

View Answer

Related Questions - 3


पटना का स्थानीय समय निम्नलिखित में क्या है?


A) भारतीय मानक समय से आगे
B) भारतीय मानक समय से पीछे
C) वही है जो भारतीय मानक समय का है
D) भारतीय मानक समय से संबंधित नहीं है

View Answer

Related Questions - 4


राज्यपाल अपना इस्तीफा किसे सौंपता है?


A) राष्ट्रपति को
B) प्रधानमंत्री को
C) देश मुख्य न्यायाधीश
D) मुख्यमंत्री को

View Answer

Related Questions - 5


कुल फसल क्षेत्रफल सकल बुआई (Gross Cultivated area) का कितना प्रतिशत शुद्ध बोया गया क्षेत्र (Net cultivated) बिहार में है-


A) 70.4%
B) 60%
C) 65%
D) 60%

View Answer