Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

Answer : D

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।


Related Questions - 1


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, जो भारत के पहले राष्ट्रपति थे, पूर्व में किस पद पर आसीन हुए थे?


A) बिहार के मुख्यंमत्री
B) पटना नगरपालिका के चैयरमैन
C) पटना के मेयर
D) छपरा के प्रधान पोस्टमास्टर

View Answer

Related Questions - 2


चन्द्रगुप्त मौर्य ने मगध की सत्ता किसकी सहायता से प्राप्त की?


A) चाणक्य (विष्णुगुप्त)
B) घनानंद
C) मेगास्थनीज
D) सेल्यूकस

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में सबसे अधिक सड़क किस संस्था के नियंत्रण में है?


A) जिला परिषद्
B) सार्वजनिक निर्माण विभाग
C) राष्ट्रीय मार्ग
D) राजकीय उच्च मार्ग

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में जूट प्रमुखता से कहां उगाया जाता है?


A) दक्षिणी-पूर्वी मैदान में
B) उत्तरी-पूर्वी मैदान में
C) दक्षिणी-पश्चिमी मैदान में
D) उत्तरी-पश्चिमी मैदान में

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस जिले में बहुरंगी ग्रेनाइट पाया जाता है?


A) जमुई
B) बांका
C) नवादा
D) कैमूर

View Answer