Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

Answer : D

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।


Related Questions - 1


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer

Related Questions - 2


किसी राज्य में विधान परिषद् की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है-


A) उस राज्य की विधानसभा द्वारा
B) संसद द्वारा
C) संसद द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर
D) राष्ट्रपति द्वारा, राज्यसभा की अनुशंसा पर

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में बिहार का कौन-सा सर्वोच्च चोटी है?


A) कैमूल की पहाड़ी
B) खड़गपुर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर की पहाड़ी
D) जमुई की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?


A) 4
B) 7
C) 13
D) 11

View Answer