Question :

बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त


A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग

Answer : D

Description :


बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में भूमि सुधार के अंतर्गत मुख्य उपाय क्या है?


A) जमीदारी उन्मूलन
B) चकबंदी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किस जिले में गैलेना पाया जाता है?


A) रोहतास
B) नालंदा
C) बांका
D) गया

View Answer

Related Questions - 3


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण यानी छठे चरण में कितनी विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे?


A) 57
B) 71
C) 51
D) 26

View Answer

Related Questions - 4


हाजीपुर में स्थित पूर्वी-मध्य रेलवे जोन ने कार्य प्रारंभ किया।


A) 1 अगस्त 1999
B) 1 अक्टूबर 2000
C) 1 अक्टूबर 2001
D) 1 अक्टूबर 2002

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में शीतकालीन वर्षा किस कारण होती है?


A) मानसूनी हवाओं से
B) लौटते मानसूनों से
C) भूमध्य सागर की ओर से आने वाले चक्रवातों से
D) बंगाल की खाड़ी से आने वाले चक्रवातों से

View Answer