Question :
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Answer : D
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से किस युग के अवशेष प्राप्त
A) मध्य प्रस्तर युग
B) पूर्व प्रस्तर युग
C) मध्यवर्ती प्रस्तर युग
D) नव प्रस्तर युग
Answer : D
Description :
बिहार में चिरांद (सारण) एवं चेचर (वैशाली) से नव प्रस्तर (नवपाषाण) युग के अवशेष प्राप्त हुए है। नव प्रस्तर काल 4000 ई.पू. से बाद का काल है। इस काल में पॉलिशदार पाषाण औजारों का प्रयोग होने लगा था। इनमें पत्थर एवं सूक्ष्म औजार तथा हड्डी के बने सामान भी पाये गये है। पूर्वप्रस्तर युग के अवशेष मुंगेर से पाये गये हैं।
Related Questions - 1
मुगल सम्राट अकबर ने पटना का नगर किससे जीता ?
A) दाउद खाँ करारानी
B) अलीवर्दी खाँ
C) हसन खाँ
D) बहार खाँ
Related Questions - 2
बिहार राज्य में कितने प्रतिशत श्रम शक्ति कृषि कार्य में संलग्न है?
A) 70%
B) 75%
C) 73%
D) 77%
Related Questions - 3
बिहार में कौन-सा जिला पूर्वी चम्पारण का मुख्यालय है?
A) बेतिया
B) केसरिया
C) मोतिहारी
D) मुजफ्फरपुर
Related Questions - 4
बिहार राज्य के अंतर्गत चलने वाली रेलगाड़ियों में किसे शामिल नहीं करेंगे
A) विक्रमशिला एक्सप्रेस
B) पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
C) केपिटल एक्सप्रेस
D) वैशाली एक्सप्रेस
Related Questions - 5
बिहार में गया षड्यंत्र केस क्रांतिकारी घटना कब घटी थी ?
A) जनवरी 1933
B) फरवरी 1932
C) नवम्बर 1929
D) जनवरी 1934