Question :

1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

Answer : B

Description :


दल (स्थान)
 कांग्रेस  98
 मुस्लिम लीग  34
 मोमिन  5
 निर्दलीय  12

Related Questions - 1


सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने वाले बिहार के प्रथम न्यायाधीश कौन थे?


A) लक्ष्मीकान्त झा
B) गंगानाथ झा
C) सतीश चन्द्र मिश्रा
D) भुवनेश्वर प्रसाद सिन्हा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्यों में वनों द्वारा घिरी भूमि का क्षेत्र कितना है?


A) 28.76 लाख हेक्टेयर
B) 29.23 लाख हेक्टेयर
C) 30.35 लाख हेक्टेयर
D) 26.24 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के सारण प्रमंडल में जिलों की सही संख्या कितनी है?


A) 2
B) 4
C) 3
D) 5

View Answer

Related Questions - 4


किस विद्वान ने चन्द्रगुप्त मौर्य के राजप्रासाद उपक के बारे में कहा है कि इसकी शान शौकत का मुकाबला न तो 'सूसा' और न "एकबतना' कर सकते हैं ?


A) फाहियान
B) मेगास्थनीज
C) एरियन
D) चाणक्य

View Answer

Related Questions - 5


चम्पारण आंदोलन की समाप्ति के उपरांत गांधीजी ने किसे अपने मोतिहारी के कार्यालय का कार्य भार सौंपकर वापस लौट गए थे?


A) राजेन्द्र प्रसाद
B) ब्रजकिशोर प्रसाद
C) श्यामनन्दन सहाय
D) जनकधारी प्रसाद

View Answer