Question :

1946 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें तथा दिए गए कूट के अनुसार उत्तर दें-

 

दल प्राप्त सीटें (स्थान)
 (A) कांग्रेस  (1)  98
 (B) मुस्लिम लीग  (2)  12
 (C) मोमिन  (3)  34
 (D) निर्दलीय  (4)  5

 

कूट: A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 3 4 2
C) 2 4 3 1
D) 1 2 3 4

Answer : B

Description :


दल (स्थान)
 कांग्रेस  98
 मुस्लिम लीग  34
 मोमिन  5
 निर्दलीय  12

Related Questions - 1


बिहार में स्थित कहलगाँव ताप विद्युत गृह के संबंध में सत्य कथन कौन-सा है?


A) कहलगाँव ताप विद्युत गृह भागलपुर में स्थित है।
B) बिहार में स्थापित कहलगांव ताप विद्युत गृह, जो राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम की इकाई है, रुस के सहयोग से स्थापित की गई थी।
C) कहलगाँव ताप विद्युत गृह की उत्पादन क्षमता द्वितीय चरण पूरा हो जाने पर 2340 मेगावाट हो जाएगी।
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


पटना में स्थित विश्व प्रसिद्ध खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी की स्थापना कब हुई थी?


A) 1781
B) 1891
C) 1881
D) 1902

View Answer

Related Questions - 3


बिहार प्रदेश में बलथर मिट्टी का विस्तार क्षेत्र है-


A) गंगा के दक्षिण में पश्चिम-पूर्व में
B) गंगा के दक्षिण-पश्चिम में
C) गंगा के मध्य में
D) गंगा के उत्तर-पूर्व में

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से किसका सुमेल नहीं है?


A) जीवक - बिम्बिसार
B) वस्सकार - अजातशत्रु
C) वैशाली - शिशुनाग
D) प्रथम बौद्ध संगीति - कालाशोक

View Answer

Related Questions - 5


केंद्र सरकार से बिहार को मिलने वाली संसाधनों में शामिल किया जा सकता है-


A) केन्द्रीय करों में राज्य के हिस्सा को
B) केन्द्र से सकल ऋण
C) केन्द्रीय सहायता अनुदान
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer