Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार

Answer : B

Description :


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासन काल में सप्तपर्णि गुफा (राजगृह) में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इस संगीति में बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में समेकित ग्रामीण विकास कार्यक्रम का उद्देश्य है-


A) गरीबी उन्मूलन
B) गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की आय वृद्धि
C) गरीबों के लिए आवास की व्यवस्था
D) उपरोक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष के जनवरी माह में उत्तरी-पश्चिमी बिहार में शिवालिक श्रेणियों में किस तरह की घटना होने की प्रबल संभावना नहीं होती है?


A) मुसलाधार वर्षा होने की
B) तेज आंधी आने की
C) पाला गिरने की
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में स्थापित विद्यालय शिक्षा समितियों का निम्नलिखित में से कौन-सा दायित्व नहीं है?


A) 6-14 वर्ष आयु वर्ग के सभी लड़के-लड़कियों का विद्यालय जाना सुनिश्चित करना
B) विद्यालयों एवं गाँवों की सफाई का कार्य देखना
C) शहरी क्षेत्रों में स्थापित विद्यालयों को मान्यता प्रदान करना
D) शिक्षकों के सही समय पर विद्यालय पहुंचने पर ध्यान देना

View Answer

Related Questions - 5


मगध राजवंश का प्रारम्भ किससे होता है?


A) बृहद्रथ से
B) जरासंध से
C) बिम्बिसार से
D) अजातशत्रु से

View Answer