Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार

Answer : B

Description :


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासन काल में सप्तपर्णि गुफा (राजगृह) में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इस संगीति में बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


1923 के चुनावों में बिहार में स्वराज्य पार्टी ने विधान परिषद् में कितनी सीटें प्राप्त की थी?


A) 10
B) 8
C) 6
D) 4

View Answer

Related Questions - 2


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में चूना पत्थर उत्खनन का प्रमुख क्षेत्र कौन-सा है?


A) रोहतास गढ़-चूनाहट्टन-बंजारी
B) डेहरी आन सोन-चूनाहट्टन-बंजारी
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य की कुल आबादी का कितना प्रतिशत गरीबी रेखा के ऊपर है-


A) 47%
B) 53%
C) 100%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


महात्मा गांधी के रचनात्मक कार्यक्रमों में खादी का कार्यक्रम भी महत्वपूर्ण था। बिहार में खादी का कार्य आरंभ कब हुआ था?


A) 1921 से
B) 1924 से
C) 1920 से
D) 1923 से

View Answer