प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था ?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार
Answer : B
Description :
प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासन काल में सप्तपर्णि गुफा (राजगृह) में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इस संगीति में बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।
Related Questions - 1
बिहार के कितने जिलों में केयर्न एनर्जी सर्च लिᵒ द्वारा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस का अन्वेषण प्रारंभ हुआ है?
A) 4
B) 7
C) 13
D) 11
Related Questions - 2
राज्य प्रशासन का समूचा प्रशासन किसके नाम से चलाया जाता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) मंत्रीपरिषद्
D) मुख्य सचिव
Related Questions - 3
अथर्ववेद में 'व्रात्य' शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है ?
A) विदेह
B) मगध
C) वज्जि
D) अंग
Related Questions - 4
निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-
(i) पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना
(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा
(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त
(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान
कूट:
A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)
Related Questions - 5
बिहार में कितने भाग पर वनों का विस्तार हैं?
A) 7284 वर्ग किलोमीटर
B) 6845 वर्ग किलोमीटर
C) 6603.24 वर्ग किलोमीटर
D) 4811.23 वर्ग किलोमीटर