Question :

प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन किसके काल में हुआ था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) अजातशत्रु
C) अशोक
D) बिन्दुसार

Answer : B

Description :


प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन 483 ई.पू. में अजातशत्रु के शासन काल में सप्तपर्णि गुफा (राजगृह) में हुआ था। इसकी अध्यक्षता महाकस्सप ने की थी। इस संगीति में बुद्ध के उपदेशों के दो पिटकों विनयपिटक और सुत्तपिटक में विभाजित कर अधिकारिक धर्मसम्मत पाठों के रूप में स्वीकार किया गया।


Related Questions - 1


बिहार में लक्ष्मणपुर बाथे गाँव का नाम किस घटना से जुड़ा है-


A) यहाँ से अयोध्या के लिए रथ यात्रा प्रारंभ की गई थी
B) यहाँ 1997 में बिहार का सबसे बड़ा नरसंहार हुआ
C) यहाँ पर पुनपन नदी पर पुल बनाया जा रहा है
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ था, जिसमें कौन-से कार्य हुए?


A) जैन धर्म ग्रंथों को अंतिम रुप से संकलित कर लिपिबद्ध किया गया।
B) जैन धर्म के महत्वपूर्ण 12 अंगों का प्रणयन किया गया एवं जैन धर्म के दो भागों-श्वेताम्बर एवं दिगम्बर में विभाजन हुआ।
C) केवल (1)
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?


A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने

View Answer

Related Questions - 4


बिहार का सर्वोच्च श्रृंग कौन-सा है?


A) सोमेश्वर श्रेणी
B) कैमूर पठार
C) खड़गपुर की पहाड़ी
D) गया की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


दक्षिण बिहार में प्रवाहित होने वाली नदी का सही क्रम जो पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम जो गंगा में मिलती है-


A) सोन-पुनपुन-फल्गु-सकरी
B) सोन-पुनपुन-सकरी-फल्गु
C) सोन-फल्गु-पुनपुन-सकरी
D) फल्गु-सोन-पुनपुन-सकरी

View Answer