Question :
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
Description :
भांगर मिट्टी चूना रहित एवं क्षार रहित होती है, इसका रंग गाढ़ा होता है इस मिट्टी में काफी उर्वरक शक्ति पाई जाती है। इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में है। यह मिट्टी दरभंगा मुजफ्फरपुर और चम्पारण में भी पायी जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ और जूट का उत्पादन अच्छा होता है।
Related Questions - 1
बिहार की राजधानी पटना में किस शिक्षण संस्थान की विस्तार शाखा स्थापित की गई है?
A) I. I. M. अहमदाबाद
B) M. G. M. जमशेदपुर
C) I. I. T. दिल्ली
D) B. I. T. मेसरा
Related Questions - 2
बिहार के किस जिले में ग्रेनाइट पत्थर पाया जाता है?
A) जमुई
B) मुंगेर
C) बाँका
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
A) बिहार राज्य क्रिकेट संघ एवं बिहार राज्य शतरंज संघ की स्थापना 1937 में हुई
B) बिहार फुटबॉल संघ एवं बिहार हॉकी संघ की स्थापना 1986 में हुई।
C) 1975-76 में स्पोर्टस अथॉरिटी का गठन हुआ।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
फसल बीमा निति बिहार राज्य में कब से लागू की गई है?
A) 1 अप्रैल, 2000
B) 25 दिसंबर, 2000
C) 1 अप्रैल, 2001
D) 1 जुलाई, 2001
Related Questions - 5
'मुजफ्फपुर जिला होमरूल' की स्थापना किसने की थी?
A) जनकधारी प्रसाद
B) गया प्रसाद
C) ब्रजकिशोर प्रसाद
D) रामनारायण प्रसाद