Question :
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
Description :
भांगर मिट्टी चूना रहित एवं क्षार रहित होती है, इसका रंग गाढ़ा होता है इस मिट्टी में काफी उर्वरक शक्ति पाई जाती है। इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में है। यह मिट्टी दरभंगा मुजफ्फरपुर और चम्पारण में भी पायी जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ और जूट का उत्पादन अच्छा होता है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है
A) बिम्बिसार - हर्यक वंश
B) महापद्मनन्द - मौर्यवंश
C) कालाशोक - शिशुनाग वंश
D) घनानंद - नन्दवंश
Related Questions - 2
निम्नलिखित किस स्थान पर नव-प्रस्तर युग के अनेक अवशेष उत्खनन में प्राप्त हुए हैं?
A) चिरांद
B) नालंदा
C) चौसा
D) चम्पारण
Related Questions - 3
बिहार में 1921 में स्वराज्य सभा की स्थापना कहाँ हुई थी
A) गया में
B) शाहाबाद में पटना में बेतिया में
C) पटना में
D) बेतिया में
Related Questions - 4
बिहार का कौन-सा राज्य उत्तरवैदिक काल का एक महत्वपूर्ण राज्य था ?
A) मगध
B) अंग
C) बंग
D) विदेह
Related Questions - 5
गांधीजी द्वारा चलाए गए सफल सत्याग्रह के साथ कौन-सा स्थान जुड़ा हुआ है ?
A) पोरबंदर
B) चौरा-चौरी
C) चंपारण
D) नोआखली