Question :

बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

Answer : A

Description :


भांगर मिट्टी चूना रहित एवं क्षार रहित होती है, इसका रंग गाढ़ा होता है इस मिट्टी में काफी उर्वरक शक्ति पाई जाती है। इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में है। यह मिट्टी दरभंगा मुजफ्फरपुर और चम्पारण में भी पायी जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ और जूट का उत्पादन अच्छा होता है।


Related Questions - 1


पुरातत्ववेत्ता कनिंघम ने बिहार में क्या खोज की है?


A) केसरिया स्तूप (चंपारण)
B) लौरिया अरेराज का अशोक स्तंभ
C) बसाढ़ के अवशेषों के आधार पर वैशाली के प्राचीन स्थल वैशाली के प्राचीन स्थल
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार का सबसे नवसृजित जिला अरवल किस जिला के विभाजनोपरांत बना है?


A) गया
B) रोहतास
C) पटना
D) जहानाबाद

View Answer

Related Questions - 3


विलायत अली की मृत्यु कब हुई थी?


A) 1857
B) 1854
C) 1858
D) 1861

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के किस जिले में चूना पत्थर पाया जाता है?


A) मुंगेर
B) रोहतास
C) कैमूर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की ग्रामीण जनसंख्या है-


A) 92,341,436
B) 73,316,708
C) 75,416,607
D) 75,316,701

View Answer