Question :
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
Description :
भांगर मिट्टी चूना रहित एवं क्षार रहित होती है, इसका रंग गाढ़ा होता है इस मिट्टी में काफी उर्वरक शक्ति पाई जाती है। इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में है। यह मिट्टी दरभंगा मुजफ्फरपुर और चम्पारण में भी पायी जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ और जूट का उत्पादन अच्छा होता है।
Related Questions - 1
सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय (15 फरवरी 1932) कहाँ पुलिस की गोली से 15 आंदोलकारी की मृत्यु हुई थी?
A) बीहपुर
B) मुजफ्फरपुर
C) पटना सचिवालय
D) तारापुर
Related Questions - 2
बिहार में “लू” उसकी रफ्तार कितनी होती है?
A) 3-4 किमीᵒ प्रति घंटा
B) 10-14 किमीᵒ प्रति घंटा
C) 8-16 किमीᵒ प्रति घंटा
D) 12-16 किमीᵒ प्रति घंटा
Related Questions - 3
शुंग कला के उत्कृष्ट नमूने बिहार के किस स्थान से प्राप्त होते हैं ?
A) वैशाली
B) समस्तीपुर
C) बोध गया
D) पटना
Related Questions - 4
बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?
A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम
Related Questions - 5
गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना