Question :
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?
A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना
Answer : A
Description :
भांगर मिट्टी चूना रहित एवं क्षार रहित होती है, इसका रंग गाढ़ा होता है इस मिट्टी में काफी उर्वरक शक्ति पाई जाती है। इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में है। यह मिट्टी दरभंगा मुजफ्फरपुर और चम्पारण में भी पायी जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ और जूट का उत्पादन अच्छा होता है।
Related Questions - 1
बिहार में दलदली मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?
A) मुजफ्फरपुर से सहरसा तक
B) सीवान से बक्सर तक
C) गोपालगंज से पटना तक
D) पश्चिम चम्पारण से किशनगंज तक
Related Questions - 2
बिहार में किऊन नदी जो खमरडीहा (हजारीबाग) के निकट से निकलती है, इसमें धाराएँ सम्माहित होती है-
A) फल्गु की
B) पंचाने की
C) सकरी की
D) इनमें सभी की
Related Questions - 3
बिहार राज्य के जहानाबाद में जेल लूट की घटना कब घटी थी?
A) 13 नवम्बर 2005
B) 13 सितम्बर 2005
C) 13 दिसम्बर 2005
D) 13 जनवरी 2006
Related Questions - 4
मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?
A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान
Related Questions - 5
बक्सर (बिहार) के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
A) क्लाइव
B) हैक्टर मुनरो
C) लार्ड हेस्टिंग्स
D) जेम्स एलेक्जेंडर