Question :

बिहार में भांगर मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार कहाँ मिलता है?


A) पूर्णिया और सहरसा जिले के कोसी क्षेत्र में
B) रोहतास एवं गया जिला में
C) पटना और नालंदा
D) वैशाली एवं पटना

Answer : A

Description :


भांगर मिट्टी चूना रहित एवं क्षार रहित होती है, इसका रंग गाढ़ा होता है इस मिट्टी में काफी उर्वरक शक्ति पाई जाती है। इस मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पूर्णिया और सहरसा जिले में है। यह मिट्टी दरभंगा मुजफ्फरपुर और चम्पारण में भी पायी जाती है। इस मिट्टी में धान, गेहूँ और जूट का उत्पादन अच्छा होता है।


Related Questions - 1


मगध के किस परवर्तीगुप्त शासक को "असंख्य शत्रुओं का विजेता" कहा गया है ?


A) कृष्णगुप्त
B) हर्षगुप्त
C) दामोदरगुप्त
D) रामगुप्त

View Answer

Related Questions - 2


किस विद्वान के अनुसार चंद्रगुप्त मौर्य ने पालिब्रोथस (पाटलिपुत्रक) उपनाम धारण किया था ?


A) विलियम जॉस
B) प्लूटार्क
C) जस्टिन
D) स्ट्रैबो

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-


A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में अनुमण्डलों की कुल संख्या कितनी है?


A) 100
B) 101
C) 103
D) 9

View Answer

Related Questions - 5


बिहार राज्य में कितने ग्रामीण बैंक हैं?


A) 22
B) 12
C) 74
D) 100

View Answer