Question :

नेपाल की सीमा को स्पर्श करने वाले बिहारके जिलों का सही समूह कौन-सा है?


A) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
B) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सहरसा, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, दरभंगा
C) पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, मधुबनी
D) पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, अररिया, शिवहर, पूर्णिया, सहरसा, किशनगंज, समस्तीपुर

Answer : A

Description :


यह क्रम पश्चिम से पूरब भाग की ओर है। जिलों की संख्या-7 है।


Related Questions - 1


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 2


किससे मुक्ति दिलाने के कारण चंद्रगुप्त मौर्य को 'भारत का मुक्तिदाता' कहा जाता है?


A) ईरानियों से
B) यूनानियों से
C) शकों से
D) यूचियों से

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में पश्चिम से पूर्व की ओर बढ़ते क्रम में दोआब का सही क्रम कौन-सा है?

 

1. घाघरा-गंडक दोआब

2. गंडक-कोसी दोआब

3. कोशी-महानंदा दोआब


A) 1, 2, 3 सही क्रम है
B) 1, 3, 2 सही क्रम है
C) 3, 1, 2 सही क्रम है
D) 3, 2, 1 सही क्रम है

View Answer

Related Questions - 4


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer

Related Questions - 5


पटना सिटी में डेन लोगों ने अपनी फैक्ट्री कब स्थापित की थी ?


A) 1774
B) 1664
C) 1631
D) 1786

View Answer