Question :

प्राचीन भारत का विख्यात राजनीतिज्ञ वस्सकार किसके दरबार में मन्त्री पद पर सुशोभित था ?


A) बिन्दुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) अजातशत्रु

Answer : D

Description :


प्राचीन भारत का विख्यात राजनीतिज्ञ वत्सकार अजातशत्रु के दरबार में मन्त्री पद पर सुशोभित था। वत्सकार की सहायता से अजातशत्रु ने लिच्छिवियों पर विजय प्राप्त की और वैशाली को मगध में मिला लिया लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी जो वर्तमान में उत्तरी बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित है।


Related Questions - 1


बिहार के औद्योगिक क्षेत्र में 10वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विकास दर कितनी थी?


A) 9.80%
B) 10.40%
C) 7.89%
D) 11.21%

View Answer

Related Questions - 2


अजातशुत्र ने किस राज्य के साथ युद्ध में प्रथम बार 'रथमूसल' तथा 'महाशिला-कण्टक' नामक हथियारों का प्रयोग किया ?


A) अंग
B) कौशल
C) लिच्छवी
D) मगध

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से कौन क्रिकेट खिलाड़ी बिहार से सम्बंधित नहीं है?


A) सबा करीम
B) कीर्ति आजाद
C) रणधीर सिंह
D) चेतन चौहान

View Answer

Related Questions - 4


सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान बिहार के मुजफ्फरपुर के सत्याग्रहियों को अपने हाथ से तिलक लगाते हुए किसका कथन था कि "दांडी यात्रा के लिए प्रस्थान करते समय मैंने इन्ही हाथों से उस बूढ़े (महात्मा गांधी) को टीका लगाया है। आज मैं उन्हीं हाथों से तुम लोगों को टीका लगाता हूँ और तुम लोगों को इस महान कार्य में योगदान देने के लिए विदा कर रहा हूँ।"


A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) आचार्य कृपलानी
C) मोती लाल नेहरू
D) महात्मा गांधी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में प्रारम्भिक तुर्क गतिविधियों के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण जानकारी के प्रमुख स्रोत क्या है?


A) तबकाते नासिरी
B) अकबरनामा
C) तुजुके बाबरी अलहिन्द
D) वाक्याते मुश्ताकी

View Answer