Question :

भोजपुरी भाषा बोलने वाले प्रमुख जिलों में कौन-सा जिला शामिल नहीं हैं?


A) आरा
B) सारण
C) पू. चम्पारण
D) पटना

Answer : D

Description :


मगही भाषा पटना, गया जिले में प्रमुखता से बोली जाती है। मगही भाषा का आधुनिक युग लक्ष्मीनारायण पाठक द्वारा प्रशस्त हुआ था। इस भाषा का सर्वाधिक उल्लेखनीय नाम श्रीधर मिश्र का है।


Related Questions - 1


बिहार में राष्ट्रीय रेल विकास परियोजना के दौरान कहाँ पर महासेतुओं का निर्माण किया जा रहा है?


A) कोसी नदी पर निर्मली एवं भपतियाही के मध्य
B) गंगा नदी पर मुंगेर एवं खगड़िया के बीच
C) गंगा नदी पर दीघा सोनपुर के बीच
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) श्रीमती संध्या सिन्हा
B) श्रीमती अघोरकामिनी देवी
C) श्रीमती प्रभावती देवी
D) श्रीमती कौशल किशोर कामिनी देवी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस प्रतिवेदन की सिफारिश पर म्युनिसिपल प्रशासन को जिला प्रशासन से पृथक किया गया?


A) मान्टेंग्यू चेम्सफोर्ड रिपोर्ट
B) साइमन कमीशन रिपोर्ट
C) नेहरु रिपोर्ट
D) जिन्ना रिपोर्ट

View Answer

Related Questions - 4


छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

View Answer

Related Questions - 5


चंपारण आंदोलन के समय बिहार का उपराज्यपाल कौन था?


A) एफ. जी. स्लाई
B) एडवर्ड अलबर्ट गेट
C) विलियम टेलर
D) गार्डन रीच वॉन

View Answer