Question :

पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

Answer : C

Description :


राय पूरन चंद ने विजय दशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था। राय पूरन चंद पटना होमरूल लीग के सहकारी सचिव थे। 1918 में इनकी मृत्यु हो गई जिसके कारण वे इस संबंध में कुछ ज्यादा नहीं कर सके। इसे कार्यान्वित किया उनके दो पुत्र राय बलदेव प्रसाद तथा राय दामोदर प्रसाद ने।


Related Questions - 1


बिहार में पंचायत समिति का गठन प्रखण्ड स्तर पर होता है तथा पंचायत समिति के एक सदस्य का चयन होता है-


A) 5,000 की आबादी पर
B) 3,000 की आबादी पर
C) 7,000 की आबादी पर
D) 4,000 की आबादी पर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में सर्वप्रथम चीनी मिल की स्थापना कब और कहाँ हुई थी?


A) 1905 मढ़ौरा
B) 1911 बिहटा
C) 1913 मोतिहारी
D) 1918 गरारु

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में किस आंदोलन के समय 'मुठिया प्रथा’ चालू की गई थी?


A) स्वदेशी आंदोलन
B) बंग-भंग आंदोलन
C) असहयोग आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में बिहार का कौन-सा सर्वोच्च चोटी है?


A) कैमूल की पहाड़ी
B) खड़गपुर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर की पहाड़ी
D) जमुई की पहाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?


A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम

View Answer