Question :

पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

Answer : C

Description :


राय पूरन चंद ने विजय दशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था। राय पूरन चंद पटना होमरूल लीग के सहकारी सचिव थे। 1918 में इनकी मृत्यु हो गई जिसके कारण वे इस संबंध में कुछ ज्यादा नहीं कर सके। इसे कार्यान्वित किया उनके दो पुत्र राय बलदेव प्रसाद तथा राय दामोदर प्रसाद ने।


Related Questions - 1


बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?


A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?


A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य का सकल बुआई क्षेत्रफल कितना है?


A) 77.2 लाख हेक्टेयर
B) 82.44 लाख हेक्टेयर
C) 70.04 लाख हेक्टेयर
D) 60.03 लाख हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 4


भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 15 अगस्त, 1942 को छपरा के टाउन हॉल में किनकी अध्यक्षता में एक विराट सभा का आयोजन किया गया था?


A) शांति देवी
B) रामप्यारी देवी
C) सरिता देवी
D) प्रभावती देवी

View Answer

Related Questions - 5


रॉल्फ फिच ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1587 ई.
B) 1590 ई.
C) 1595 ई.
D) 1599 ई.

View Answer