Question :

पटना होमरूल लीग के किस नेता ने विजयादशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था ?


A) चंद्रवंशी सहाय
B) सच्चिदानंद सिंहा
C) राय पूरन चन्द
D) पूर्णेन्दू नारायण सिन्हा

Answer : C

Description :


राय पूरन चंद ने विजय दशमी के दिन भारतमाता की पूजा प्रारंभ करने का विचार रखा था। राय पूरन चंद पटना होमरूल लीग के सहकारी सचिव थे। 1918 में इनकी मृत्यु हो गई जिसके कारण वे इस संबंध में कुछ ज्यादा नहीं कर सके। इसे कार्यान्वित किया उनके दो पुत्र राय बलदेव प्रसाद तथा राय दामोदर प्रसाद ने।


Related Questions - 1


बिहार कांग्रेस मंत्रिमंडल (1937-39) द्वारा कौन से कार्य किए गए थे?


A) हरिजनों की शिक्षा एवं उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार सम्बन्धी कार्य
B) बिहार टेनेन्सी अमेण्डमेंट एक्ट (1938)
C) बंदियों को रिहाई, कई पुस्तकों एवं प्रकाशनों पर से प्रतिबन्ध की समाप्ति एवं के.टी. शाह की अध्यक्षता में शिक्षा पुनर्गठन समिति की स्थापना
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के क्षेत्र में 1757-58 के मध्य मीर जाफर एवं अंग्रेजों का विरोध किसने आरंभ किया था?


A) राजा रामनारायण ने
B) पहलवान सिंह ने
C) कामगार खां एवं सुंदर सिंह ने
D) उपर्युक्त सभी ने

View Answer

Related Questions - 3


मलिक इब्राहिम या मलिक बया बिहार का प्रशासक किस काल में था?


A) ममलूक काल
B) खिलजी काल
C) तुगलक काल
D) लोदी काल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य में कुल कितने जिले हैं?


A) 53
B) 55
C) 37
D) 38

View Answer

Related Questions - 5


गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म कहाँ हुआ था?


A) पटना में
B) नांदेड़ में
C) बोधगया में
D) वैशाली में

View Answer