Question :

प्रसिद्ध बौद्ध सारिपुत्र का जन्म कहाँ हुआ था?


A) नालंदा में
B) पटना में
C) गया में
D) मोतिहारी में

Answer : A

Description :


बौद्ध विद्धान सारिपुत्र का जन्म नालंदा में हुआ था। वह बुद्ध के प्रिय शिष्य थे। इनकी मृत्यु भी नालंदा में हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार का कौन-सा राष्ट्रीय उच्चपथ NH स्वर्ण चतुर्भुज परियोजना का अंग है?


A) NH-31
B) NH-77
C) NH-2
D) NH-85

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के प्रथम राज्यपाल थे।


A) जयराम दस दौलतराम
B) डॉᵒ जाकिर हुसैन
C) डॉᵒ श्रीकृष्ण सिंह
D) नित्यानन्द कानूनगो

View Answer

Related Questions - 3


विद्यालयों में बाल-पंजीकरण की व्यवस्था क्यों की गई है?


A) यह पता लगाने के लिए कि कितने बाल श्रमिक हैं।
B) इसके अन्तर्गत प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों को घर-घर जाकर बच्चों के विद्यालय में नामांकन के बारे में सूचना इकट्ठी करनी पड़ती है।
C) चरवाहा विद्यालय का नामांकन रजिस्टर है।
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


होमरूल आंदोलन के दौरान श्रीमती एनीबेंसेट पटना कब आई थी?


A) 18 जुलाई एवं 25 अगस्त 1918
B) 18 जनवरी एवं 25 फरवरी 1918
C) 18 एवं 25 मार्च 1918
D) 18 अप्रैल एवं 25 जुलाई 1918

View Answer

Related Questions - 5


मजुफ्फरपुर, दरभंगा तथा चंपारण जिलों में कौन-सी मिट्टी अधिकाशंतः पाई जाती है?


A) काली मिट्टी
B) नवीन जलोढक
C) प्राचीन जलोढक
D) लाल मिट्टी

View Answer