Question :

सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

Answer : C

Description :


सन 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय बिहार का मानभूम जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया। 15 नवम्बर 2000 को बिहार का पुनः विभाजन हुआ परिणामस्वरुप छोटानागपुर के जनजातीय आबादी वाले क्षेत्र को झारखण्ड नाम से नये राज्य का गठन किया गया।


Related Questions - 1


बिहार की सिंचाई योजना कौन-सी नहीं है?


A) नकटी जलाशय योजना
B) महमुदा सिंचाई योजना
C) मालवी जलाशय योजना
D) मारथुनंदन सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 2


हाजीपुर स्टेशन मास्टर (1931) हत्या-काण्ड के मामले में किस को फाँसी की सजा दी गई थी?


A) त्रिलोकी सिंह
B) बसावन सिंह
C) रामदेवी सिंह
D) रामगोविन्द सिंह

View Answer

Related Questions - 3


शेरशाह ने किस युद्ध में हुमायूँ को पराजित किया था ?


A) चौसा का युद्ध
B) बिलग्राम अथवा कन्नौज का युद्ध
C) उपर्युक्त (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


नालंदा के सरायटीला में उत्खनन से क्या प्राप्त हुआ है ?


A) मौर्ययुग का बौद्ध विहार
B) हर्यक वंश का बौद्ध विहार
C) पालकाल का बौद्ध विहार
D) शुंग वंश का बौद्ध विहार

View Answer

Related Questions - 5


बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है?


A) विंध्यन
B) टर्शियरी
C) आर्कियन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer