Question :

सन् 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय पुराने बिहार का कौन-सा जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया था?


A) किशनगंज
B) रानीगंज
C) मानभूम
D) साहेबगंज

Answer : C

Description :


सन 1956 में भारत राज्य पुनर्गठन के समय बिहार का मानभूम जिला पश्चिम बंगाल में शामिल किया गया। 15 नवम्बर 2000 को बिहार का पुनः विभाजन हुआ परिणामस्वरुप छोटानागपुर के जनजातीय आबादी वाले क्षेत्र को झारखण्ड नाम से नये राज्य का गठन किया गया।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र परियोजना और उसकी अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता को सुमेलित कर सही उत्तर का चयन कीजिए।

 

प्रस्तावित नए विद्युत संयंत्र अधिष्ठापित उत्पादन क्षमता (मेगावाट में)
 (a) बरौनी (ताप विद्युत) केंद्र का विस्तार  (1) 2 × 250 = 500
 (b) पीरपैंती ताप बिजली घर (भागलपुर)   (2) 400
 (c) तेलहर कुंड पीएसएस (जल विद्युत)  (3) 4 × 500 = 2000
 (d) हाथीदह-दुर्गावती पीएसएस (जल विद्युत)  (4) 1600

 

कूटः A B C D


A) 1 3 2 4
B) 1 2 3 4
C) 4 3 2 1
D) 2 1 3 4

View Answer

Related Questions - 2


बिहार को कहाँ के मानसून से वर्षा प्राप्त होती है?


A) अरब सागर
B) हिन्द महासागर
C) बंगाल की खाड़ी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


किस राज्य का उत्तर से दक्षिण तक की लम्बाई 345 किलोमीटर है?


A) कर्नाटक
B) पश्चिम बंगाल
C) तेलंगाना
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के राजनीतिक दल और उसके चुनाव चिन्ह को सही सुमेलित कीजिए-

 

दल चुनाव चिन्ह
 (a) जनता दल यूनाइटेड  1. बंगला
 (b) राष्ट्रीय जनता दल  2. कमल फूल
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. तीर
 (d) लोक जनशक्ति पार्टी  4. लालटेन

 

कूटः A B C D


A) 2 1 3 4
B) 3 4 2 1
C) 4 3 2 1
D) 1 2 3 4

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में भवानी मन्दिर क्रान्तिकारी संस्था की स्थापना किसने की थी ?


A) रामप्रसाद बिस्मिल
B) बजरंग सहाय
C) भूपेन्द्र नाथ दत्त
D) शचीन्द्रनाथ सान्याल

View Answer