Question :

तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) मोग्गलिपुत्त तिस्स
B) पिंगलवत्स
C) महाकस्सप
D) वसुमित्र

Answer : A

Description :


तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता मोग्गलिपुत्त तिस्स ने की थी। यह संगीति अशोक के शासन काल में पाटलिपुत्र में हुआ था। इसी संगीति में अभिधम्म पिटक नामक तीसरा पिटक जोड़ा गया। यह संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के 236 वर्षों के बाद हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार के सबसे पहले सूफी संत कौन थे?


A) इमाम ताज फकीह
B) सालार मसूद गाजी
C) दरिया साहेब
D) शफुद्दीन याह्या मनेरी

View Answer

Related Questions - 2


पाल शासकों के बारे में किस अभिलेख से जानकारी मिलती है?


A) देवपाल के मुंगेर अभिलेख से
B) नारायणपाल का भागलपुर ताम्रपत्राभिलेख से
C) महिपाल प्रथम के नालंदा एवं मुजफ्फरपुर अभिलेख से
D) उपर्युक्त सभी से

View Answer

Related Questions - 3


उत्तरी बिहार के गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?


A) नवीन जलोढ़ मिट्टी
B) बलथर मिट्टी
C) बलसुंदरी मिट्टी
D) दलदली मिट्टी

View Answer

Related Questions - 4


मगध के परवर्ती गुप्त शासक और उसके उपाधियों को सुमेलित कीजिए-

 

शासक उपाधि
 (A) हर्षगुप्त  1. परमभट्टारक महाराजाधिराज
 (B) कुमारगुप्त  2. वीर योद्धा
 (C) जीवितगुप्त  3. राजाओं में शिरमौर (क्षितीशचूड़ामणि
 (D) आदित्य सेन  4. महाराजाधिराज

 

कूट: A B C D


A) 1 2 3 4
B) 2 3 4 1
C) 2 4 3 1
D) 4 3 2 1

View Answer

Related Questions - 5


1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया था। बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम निम्नलिखित में कौन प्रकट करता है?


A) पटना, जगदीशपुर, मुजफ्फरपुर
B) पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर
D) जगदीशपुर, पटना, मुजफ्फरपुर

View Answer