Question :

तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किसने की थी?


A) मोग्गलिपुत्त तिस्स
B) पिंगलवत्स
C) महाकस्सप
D) वसुमित्र

Answer : A

Description :


तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता मोग्गलिपुत्त तिस्स ने की थी। यह संगीति अशोक के शासन काल में पाटलिपुत्र में हुआ था। इसी संगीति में अभिधम्म पिटक नामक तीसरा पिटक जोड़ा गया। यह संगीति बुद्ध के महापरिनिर्वाण के 236 वर्षों के बाद हुई थी।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित मुख्य रुग्ण उद्योग हैं-


A) चीनी
B) जूट
C) कागज
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में मजदूरी प्रधान गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम कौन-से हैं?


A) ट्राईसेम (TRYSEM)
B) समेकित ग्राम विकास कार्यक्रम
C) मनरेगा
D) राजीव गाँधी योजना

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित में से किस युद्ध के पश्चात् ईंस्ट इण्डिया कम्पनी का बंगाल पर शासन स्थापित हो गया था?


A) चौसा का युद्ध
B) प्लासी का युद्ध
C) बक्सर का युद्ध
D) पटना का युद्ध

View Answer

Related Questions - 4


रोहतासगढ़ में स्थित दर्शनीय स्थल कहाँ है?


A) महादेव मंदिर
B) हरिश्चंद्र मंदिर
C) रोहतासन मंदिर
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


ई. पू. छठी सदी में विश्व की प्रथम गणतंत्रत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी?


A) वैशाली
B) एथेन्स
C) स्पार्टा
D) पाटलिपुत्र

View Answer