बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?
A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में
Answer : B
Description :
बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देने तथा उनको प्रमाणिक स्तर प्रदान करने हेतु 1961 में बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन किया गया। 1966 में इसका पुनर्गठन हुआ। इसके 19 सदस्य होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे। परिषद् का मुख्य कार्य सरकार को खेलकूद संबंधी परामर्श देना तथा अन्य संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना था। यह जिला एवं अनुमण्डलीय स्तर के खेलकूल संगठनों का अनुबन्धन भी करती थी तथा अनेक क्षेत्रों में यह विशेष खेल जैसे फुटबॉल, हॉकी, टेनिस आदि के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था करती थी।
Related Questions - 1
कुँवर सिंह ने नाना साहब को सहयोग किस लड़ाई में किया था ?
A) कानपुर की लड़ाई में
B) रीवा की लड़ाई में
C) लखनऊ की लड़ाई में
D) झांसी की लड़ाई में
Related Questions - 2
बिहार में ग्राम-पंचायत के एक सदस्य का चुनाव कितनी आबादी पर होता है?
A) 5000
B) 3000
C) 2000
D) 500
Related Questions - 3
बिहार में किस दिनांक को नमक सत्याग्रह शुरू करने की तिथि निश्चित की गई थी?
A) 6 मार्च, 1930
B) 6 अप्रैल, 1930
C) 6 मई, 1930
D) 6 जून, 1930
Related Questions - 5
बिहार के मनेर में स्थित शाह दौलत का मकबरा किसने बनवाया था ?
A) इब्राहिम खाँ काकर ने
B) हुसैन खाँ तबतबाई ने
C) गयासुद्दीन खाँ ने
D) शुज्जात खाँ ने