बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?
A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में
Answer : B
Description :
बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देने तथा उनको प्रमाणिक स्तर प्रदान करने हेतु 1961 में बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन किया गया। 1966 में इसका पुनर्गठन हुआ। इसके 19 सदस्य होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे। परिषद् का मुख्य कार्य सरकार को खेलकूद संबंधी परामर्श देना तथा अन्य संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना था। यह जिला एवं अनुमण्डलीय स्तर के खेलकूल संगठनों का अनुबन्धन भी करती थी तथा अनेक क्षेत्रों में यह विशेष खेल जैसे फुटबॉल, हॉकी, टेनिस आदि के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था करती थी।
Related Questions - 1
किस गवर्नर जनरल ने 1884 में शेष बचे वहाबी कैदियों की रिहाई करवाया था?
A) लार्ड लिट्टन
B) लार्ड डफरिन
C) लार्ड कार्नवालिस
D) लार्ड रिपन
Related Questions - 2
सर्वप्रथम मगध के किस शासक ने गिरिव्रज (राजगृह) के अतिरिक्त वैशाली को भी अपनी राजधानी बनाया था ?
A) कालाशोक
B) नागदशक
C) महापदम्नंद
D) शिशुनाग
Related Questions - 3
भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 11 अगस्त, 1942 को सचिवालय के समीप झंडा फहाराने के क्रम में सात छात्रों की मौत पुलिस की गोली से हो गई थी। इन छात्रों की जुलूस पर गोली चलाने का आदेश किस न्यायाधीश ने दिया था?
A) एम. जी. हैलेट ने
B) डब्लू. जी. आर्चर ने
C) टॉमस रम्बोल्ड
D) डब्लू. एच. फ्रूप्स ने
Related Questions - 4
बिहार राज्य में अनेक जिलों में बाढ़ पीड़ित कार्यक्रम चलाया जाता रहता है। इनमें से प्रमुख जिले कौन से हैं?
A) पटना, गोडा, मुंगेर, भोजपुर
B) दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, सहरसा
C) पᵒ चम्पारण, सीवान, भागलपुर
D) गया, जहानाबाद, सारण, जमशेदपुर