Question :

बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?


A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में

Answer : B

Description :


बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देने तथा उनको प्रमाणिक स्तर प्रदान करने हेतु 1961 में बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन किया गया। 1966 में इसका पुनर्गठन हुआ। इसके 19 सदस्य होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे। परिषद् का मुख्य कार्य सरकार को खेलकूद संबंधी परामर्श देना तथा अन्य संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना था। यह जिला एवं अनुमण्डलीय स्तर के खेलकूल संगठनों का अनुबन्धन भी करती थी तथा अनेक क्षेत्रों में यह विशेष खेल जैसे फुटबॉल, हॉकी, टेनिस आदि के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था करती थी।


Related Questions - 1


महागोविन्द नामक वास्तुकार, जो बिम्बिसार के दरबार में था, उसने किसका निर्माण किया था?


A) चम्पा राजधानी का
B) राजगृह राजधानी का
C) पाटलिपुत्र राजधानी का
D) वैशाली राजधानी का

View Answer

Related Questions - 2


पाटलिपुत्र में स्थित चन्द्रगुप्त का महल मुख्यतः बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer

Related Questions - 3


पटना गोलघर का निर्माण किस सन् में कैप्टन जॉन गायस्टिन द्वारा कराया गया था?


A) 1786
B) 1780
C) 1760
D) 1790

View Answer

Related Questions - 4


क्रांतिकारी पार्टी हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी का काम बिहार में किसे सौंपा गया था?


A) चंद्रशेखर आजाद एवं सचिंद्र सान्याल
B) फणींद्र नाथ घोष एवं भगत सिंह
C) ज्ञान साहा एवं बटुकेश्वर दत
D) प्रफुल्ल चाकी एवं खुदिराम बोस

View Answer

Related Questions - 5


किस राज्य के पहल पर भारत सरकार ने गंगा नदी में पाए जाने वाले डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव के रुप में घोषणा की?


A) उत्तर प्रदेश
B) उतराखंड
C) पश्चिम बंगाल
D) बिहार

View Answer