बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन कब किया गया था?
A) 1966 में
B) 1961 में
C) 1951 में
D) 1970 में
Answer : B
Description :
बिहार में खेलकूद को बढ़ावा देने तथा उनको प्रमाणिक स्तर प्रदान करने हेतु 1961 में बिहार राज्य स्पोर्ट्स काउंसिल का गठन किया गया। 1966 में इसका पुनर्गठन हुआ। इसके 19 सदस्य होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे तथा शिक्षा मंत्री इसके अध्यक्ष होते थे। परिषद् का मुख्य कार्य सरकार को खेलकूद संबंधी परामर्श देना तथा अन्य संगठनों के साथ सामंजस्य स्थापित करना था। यह जिला एवं अनुमण्डलीय स्तर के खेलकूल संगठनों का अनुबन्धन भी करती थी तथा अनेक क्षेत्रों में यह विशेष खेल जैसे फुटबॉल, हॉकी, टेनिस आदि के लिए कोचिंग की भी व्यवस्था करती थी।
Related Questions - 1
बिहार के किस उप नवाब को अफगानों ने हत्या कर दी थी?
A) राम नारायण
B) सफदरजंग
C) जैनुद्दीन हैबत जंग
D) जानकीराम
Related Questions - 2
बिहार में 1857 के विद्रोह के नेता अमर सिंह की मृत्यु कब हुई थी?
A) 5 फरवरी, 1860
B) 5 जनवरी, 1861
C) 5 मार्च, 1859
D) 5 मई, 1960
Related Questions - 3
बिहार राज्य में द्वैध शासन का प्रारंभ कब हुआ था?
A) 29 दिसम्बर 1919
B) 29 दिसम्बर 1920
C) 29 जनवरी 1920
D) 29 जनवरी 1919
Related Questions - 4
मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक कौन था?
A) बिम्बिसार
B) महापद्मनंद
C) शिशुनाग
D) जरासंध
Related Questions - 5
बिहार राज्य में नाबार्ड किस क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती है?
A) कृषि विकास
B) लघु उद्योग
C) कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग
D) उपर्युक्त सभी