Question :

बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था?


A) कोशल देवी
B) चेल्लना
C) क्षेमा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। इस वंश का प्रथम शासक बिम्बिसार था। बिम्बिसार ने कोशल नरेश प्रसेनजित की बहन कोशल देवी, लिच्छिवि राजा चेटक की पुत्री चेल्लना तथा मद्र राजकुमारी क्षेमा के साथ विवाह किया था।


Related Questions - 1


बिहार राज्य में प्रति व्यक्ति वन भूमि का औसत कितना है?


A) 0.05 हेक्टेयर
B) 0.04 हेक्टेयर
C) 0.08 हेक्टेयर
D) 0.07 हेक्टेयर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के किन क्षेत्रों में अंग महाजनपद स्थित था?


A) पटना एवं गया
B) मुजफ्फरपुर एवं वैशाली
C) भागलपुर एवं मुंगेर
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में रेलवे की शुरुआत कब हुई थी?


A) 1853 में
B) 1860-62 में
C) 1855-56 में
D) 1854-66 में

View Answer

Related Questions - 4


‘आइसोपाम’ योजना के अंतर्गत दलहन, तिलहन एवं मक्का के सिंचाई के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है?


A) स्प्रिंकलर सेटों का वितरण
B) एच डी पी आई पी पाइपों का वितरण
C) (1) तथा (2) दोनों
D) केवल (1)

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में पैदा होने वाली जूट की भांति रेशे की फसल निम्नलिखित में से कौन-सी है-


A) पटसन
B) मेरुला
C) सनई
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer