Question :

बिम्बिसार ने किस राजकुमारी के साथ विवाह किया था?


A) कोशल देवी
B) चेल्लना
C) क्षेमा
D) उपर्युक्त सभी

Answer : D

Description :


ई.पू. छठी शताब्दी में मगध में हर्यक वंश का राज्य स्थापित था। इस वंश का प्रथम शासक बिम्बिसार था। बिम्बिसार ने कोशल नरेश प्रसेनजित की बहन कोशल देवी, लिच्छिवि राजा चेटक की पुत्री चेल्लना तथा मद्र राजकुमारी क्षेमा के साथ विवाह किया था।


Related Questions - 1


उत्तर बिहार के कर्नाट शासकों का अंत किस सुल्तान के द्वारा हुआ था ?


A) मुहम्मद बिन तुगलक
B) गयासुद्दीन तुगलक
C) फिरोज शाह तुगलक
D) महमूद तुगलक

View Answer

Related Questions - 2


चंद्रगुप्त प्रथम का राज्याभिषेक कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद में
B) बनारस में
C) कन्नौज में
D) पाटलिपुत्र में

View Answer

Related Questions - 3


कौन-सा समूह की नदियाँ गंगा अथवा उसकी सहायक नदियों में उत्तर की ओर से आकर मिलती हैं?


A) घाघरा, कोसी, पुनपुन
B) कोशी, महानंदा, कर्मनाशा
C) गंडक, कमला, बागमती
D) सोन, कोसी, उत्तरी कोयल

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत कितने किमी राष्ट्रीय उच्च पक्ष के सड़कों को फोर लेन में परिवर्तित किया जा रहा है?


A) 1600 किमी
B) 10206 किमी
C) 990 किमी
D) 1121 किमी

View Answer

Related Questions - 5


डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को 9 अगस्त, 1942 को गिरफ्तार करके कहाँ भेजा गया था?


A) कैम्प जेल
B) हजारीबाग जेल
C) भागलपुर जेल
D) बांकीपुर जेल

View Answer