Question :

बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

Answer : D

Description :


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए 31 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995 तक राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था। उस समय राज्यपाल ए.आर. किदवई थे।


Related Questions - 1


बिहार में वार्डो की संख्या कितनी है?


A) 2963
B) 3032
C) 2891
D) 2531

View Answer

Related Questions - 2


9 नवम्बर, 1942 ई. को जयप्रकाश नारायण के साथ कौन-कौन से लोग हजारीबाग जेल से भाग निकले थे ?


A) रामविनोद सिंह, दीपनारायण सिंह, श्रीकृष्ण सिंह, एवं फणीन्द्र घोष
B) योगेन्द्र शुक्ल, सूरज नारायण सिंह, शालिग्राम सिंह, रामनन्दन मिश्र एवं गुलाली सोनार
C) श्यामा प्रसाद सिंह, अनुग्रह नारायण सिन्हा, सुरेश मिश्र एवं दीप नारायण सिंह
D) योगेन्द्र शुक्ल, श्रीकृष्ण सिंह, शालिग्राम सिंह एवं सुरेश मिश्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में कृषि साख का मुख्य साधन है-


A) को-ऑपरेटिव बैंक
B) ग्रामीण बैंक
C) साहुकार व महाजन
D) नाबार्ड

View Answer

Related Questions - 4


खान जमान खाँ के बाद निम्नलिखित में से कौन बिहार का सूबेदार बना ?


A) नुसरतयार खाँ
B) फखरुद्दौला खाँ
C) अलीवर्दी खाँ
D) हैबतजंग

View Answer

Related Questions - 5


बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?


A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

View Answer