Question :

बिहार में सबसे कम अवधि के लिए कब राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था?


A) 1968 में छः दिनों के लिए
B) 1999 में एक माह के लिए
C) 1980 में पंद्रह दिनों के लिए
D) 1995 में चार दिनों के लिए

Answer : D

Description :


बिहार में सबसे कम अवधि के लिए 31 मार्च 1995 से 4 अप्रैल 1995 तक राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था। उस समय राज्यपाल ए.आर. किदवई थे।


Related Questions - 1


बिहार का कौन-सा भाग भांगर मिट्टी का क्षेत्र कहलाता है?


A) पश्चिमी चम्पारण, नालन्दा, गया, और सासाराम का क्षेत्र
B) गया, नालन्दा, बोधगया, सासाराम का क्षेत्र
C) पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा और मुजफ्फरपुर का क्षेत्र
D) गया, बोधगया, पूर्वी चम्पारण, भागलपुर का क्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा बनाने वाली गंडक नदी की लंबाई है-


A) 120 किमीᵒ
B) 180 किमीᵒ
C) 150 किमीᵒ
D) 130 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 3


भारत में बटाने जलाशय योजना किन दो राज्य की संयुक्त सिंचाई परियोजना है?


A) पᵒ बंगाल तथा बिहार
B) बिहार तथा झारखंड
C) बिहार तथा उत्तर प्रदेश
D) झारखंड तथा ओडिशा

View Answer

Related Questions - 4


किस मौर्य शासक के दरबार में आजीवन भविष्यवक्ता पिंगलवत्स रहता था ?


A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) तीवर
D) अशोक

View Answer

Related Questions - 5


बिहार की जनवायु में कितने मौसम प्रचलित हैं?


A) शीत व ग्रीष्म
B) शीत, ग्रीष्म व वर्षा
C) शीत, ग्रीष्म, बसन्त व वर्षा
D) ग्रीष्म, वर्षा, शिशिर व शीत

View Answer