Question :
A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी
Answer : C
बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?
A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी
Answer : C
Description :
कोसी नदी ने सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है। यह नदी अपना मार्ग निरंतर बदलने और बाढ़ लाने के लिए चर्चित रही है। इसे बिहार का शोक कहा जाता है। गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी खगड़िया के पास गंगा में मिल जाती है।
Related Questions - 1
बिहार में निर्माणाधीन अन्तर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ‘यूनिवर्सिटी ऑफ नालंदा’ का विजिटर किसे बनाया गया है?
A) नवीन चंद्र रामगुलाम
B) अमर्त्य सेन
C) नीतीश कुमार
D) ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
Related Questions - 2
12 दिसम्बर, 1911 को किस ब्रिटिश राजा ने बंगाल से पृथक कर बिहार (उड़ीसा भी सम्मिलित) प्रांत की गठन की घोषणा की थी?
A) जार्ज द्वितीय
B) एलिजाबेथ प्रथम
C) जार्ज पंचम
D) जार्ज षष्ठ
Related Questions - 3
सिंचाई का सर्वाधिक प्रयोग किए जाने वाला साधन बिहार में कौन-सा नहीं है?
A) नहर
B) नलकूप
C) तालाब
D) झरना
Related Questions - 4
कोसी गंगा में कहाँ मिलती है?
A) सहरसा के निकट
B) कटिहार के निकट
C) पूर्णिया के निकट
D) खगड़िया के निकट
Related Questions - 5
मुकर्रब खान को बिहार का सूबेदार कब नियुक्त किया गया था?
A) 1618 ई.
B) 1619 ई.
C) 1620 ई.
D) 1621 ई.