Question :

बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

Answer : C

Description :


कोसी नदी ने सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है। यह नदी अपना मार्ग निरंतर बदलने और बाढ़ लाने के लिए चर्चित रही है। इसे बिहार का शोक कहा जाता है। गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी खगड़िया के पास गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहार का मुख्य खाद्यन्न फसल कौन नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) मक्का
D) जौ

View Answer

Related Questions - 2


अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कहाँ थी ?


A) उज्जयिनी
B) तक्षशिला
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में बड़ी मंझोली औद्योगिक इकाइयों का सर्वाधिक संकेद्रण कहाँ हैं?


A) पटना प्रमंडल में
B) तिरहुत प्रमंडल में
C) मगध प्रमंडल में
D) दरभंगा प्रमंडल में

View Answer

Related Questions - 4


गंगा की दक्षिणी सहायक नदियों में सर्वाधिक लम्बी नदी कौन है?


A) सोन
B) पुनपुन
C) किऊल
D) घाघरा

View Answer

Related Questions - 5


बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवम्बर 2010 महिलाओं का मतदान प्रतिशत कितना था?


A) 54.85%
B) 49.2%
C) 47.91%
D) 49.91%

View Answer