Question :

बिहार में सबसे अधिक नदी पथ परिवर्तन करने वाली नदी कौन है?


A) बागमती नदी
B) गंड़क नदी
C) कोसी नदी
D) गंगा नदी

Answer : C

Description :


कोसी नदी ने सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है। यह नदी अपना मार्ग निरंतर बदलने और बाढ़ लाने के लिए चर्चित रही है। इसे बिहार का शोक कहा जाता है। गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे लम्बी नदी खगड़िया के पास गंगा में मिल जाती है।


Related Questions - 1


बिहार में शहरी स्थानीय निकायों (नगर निगम, नगर परिषद्, नगर पंचायत) के चुनाव अंतिम बार कब हुए?


A) जुलाई 2007
B) नवम्बर 2008
C) अगस्त 2007
D) मई 2007

View Answer

Related Questions - 2


भारत में वहाबी आंदोलन किसने आरंभ किया था ?


A) विलायत अली एवं इनायत अली
B) सैय्यद अहमद शहीद
C) अहमदुल्ला
D) फतह अली

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में गरीबी रेखा के नीचे उन्हीं व्यक्तियों को रख जाता है जो


A) शहरों में प्रतिदिन 2100 कैलोरी से कम षोषण तत्व ग्रहण करते हैं
B) ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 कैलोरी से कम पोषण तत्व ग्रहण करते हैं।
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


जॉन मार्शल ने बिहार की यात्रा कब की थी?


A) 1620-21 ई.
B) 1650-51 ई.
C) 1660-61 ई.
D) 1670-71 ई.

View Answer

Related Questions - 5


घाघरा नदी नेपाल से निकलकर बिहार के किस जिले में प्रवेश करती है?


A) सारण
B) भोजपुर
C) गोपालगंज
D) पश्चिमी चम्पारण

View Answer