Question :
A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह
Answer : A
बिहार प्रांतीय किसान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) स्वामी सहजानंद
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) शाह मुहम्मद जुब्वेर
D) बाबू श्रीकृष्ण सिंह
Answer : A
Description :
1927 ई. में स्वामी सहजानंद ने भूमिहार ब्राह्मणों को संगठित करने हेतु पटना के समीप बिहट में आश्रम की स्थापना की थी। नवम्बर 1929 ई में स्वामी सहजानंद ने बिहार प्रादेशिक किसान सभा की स्थापना की थी। बिहार प्रांतीय किसान सभा प्रथम अध्यक्ष थे। श्रीकृष्ण सिंह इसके प्रथम सचिव थे।
Related Questions - 1
नालंदा विश्वविद्यालय को किसने ध्वस्त किया था ?
A) महमूद गजनी
B) मोहम्मद गौरी
C) बाबर
D) बख्तियार खिलजी
Related Questions - 2
पूर्वी जम्पारण जिले के केसरिया नामक गांव में विश्व का सबसे विशाल बौद्ध स्तूप मिला है। केसरिया नामक स्थान की खोज अलेक्जेंडर कनिंघम ने किस चीनी यात्री के चित्रों एवं यात्रा वर्णनों में हुए उल्लेख के आधार पर किया था?
A) फाह्मान
B) ह्नेनसांग
C) इत्सिंग
D) मैगस्थनीज
Related Questions - 3
पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.
Related Questions - 4
किस मौर्य शासक ने कलिंग पर विजय प्राप्त की थी?
A) चन्द्रगुप्त मौर्य
B) बिंदुसार
C) अशोक
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 5
बिहार का तीन बार मुख्यमंत्री बनने का गौरव किसे प्राप्त है?
A) श्रीकृष्ण सिंह
B) कर्पूरी ठाकुर
C) महामाया प्रसाद
D) भोला पासवान शास्त्री एवं जगन्नाथ मिश्रा