शेरशाह की प्रशासनिक प्रयोगशाला किसे कहते हैं?
A) सासाराम
B) दिल्ली
C) चुनार
D) पटना
Answer : A
Description :
शेरशाह की प्रशासनिक प्रयोगशाला सासाराम (सहसराम) को कहते हैं। रोहतास जिले में स्थित सासाराम के नगर को विशिष्ट महत्व शेरशाह के कारण रहा है। इसी क्षेत्र में, जो उसके पिता हसन खाँ सूर की जागीर में शामिल था, शेरशाह का आरंभिक जीवन बीता। यहीं उसने अपने लगान-संबंधी सुधारों का प्रारुप तैयार किया। इस नगर का मुख्य आकर्षण शेरशाह का मकबरा है जो अफगान स्थापत्य शैली का भारत में सर्वश्रेण्ठ उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस प्रकार बिहार फरीद खाँ (शेरशाह) के लिए एक सहसराम (सासाराम) प्रशासनिक प्रयोगशाला।
शेरशाह एक व्यवस्था सुधारक के रुप में जाना जाता है, व्यवस्था प्रवर्तक के रुप में नहीं। साम्राज्य निर्माता एवं प्रशासक के रुप में उसे अकबर का पूर्वगामी माना जाता है. शेरशाह ने सल्तनतकालीन व्यवस्था के आधार पर निम्नांकित विभागों की व्यवस्था की थी-
दीवाने-वजारत- यह लगान और अर्थव्यवस्था का प्रधान था।
दीवाने-आरिज- ये सेना के संगठन, भर्ती, रसद शिक्षा और नियंत्रण की देखभाल करता है।
दीवाने-रसालत- यह विदेस मंत्री की भाँति कार्य करता था।
दीवाने-ईशा- पत्राचार विभाग
दीवाने-काजी- न्याय संबंधी कार्य
दीवाने-बरीद- गुप्तचर विभाग
शेरशाह ने इन सभी व्यवस्य़ाओं का संचालन सासाराम से प्रारंभ किया। इसलिए सासाराम को शेरशाह का प्रशासनिक प्रयोगशाला कहा जाता है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
शिव का एक प्रसिद्ध स्थान गुप्तेश्वर मन्दिर कहाँ स्थित है?
A) कैमूर की पहाड़ियों में
B) जेठियान की पहाड़ियों में
C) गिरियक की पहाड़ियों में
D) खड़गपुर की पहाड़ियों में
Related Questions - 3
बिहार राज्य के बरौनी में स्थित तेलशोधक कारखाना किसकी क्षेत्रीय इकाई है?
A) ओᵒ एनᵒ जीᵒ सीᵒ
B) भारत पेट्रोलियम
C) हिंदुस्तान पेट्रोलियम
D) भारतीय तेल निगम
Related Questions - 4
चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण कब किया था ?
A) 405 ई. में
B) 635 ई. में
C) 673 ई० में
D) 690 ई. में
Related Questions - 5
बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?
A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000