गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Answer : C
Description :
गहड़वाल वंश का मूल निवास स्थान विंध्याचल का पर्वतीय वन प्रांत माना जाता था। गोविंद चंद्र (1114-1155 ई.) इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक या उसने पालों से मगध को जीता। गोविंद चंद्र विद्वान भी था। उसे लेखों में ‘विविध विद्या विचार वाचस्पति’ कहा गया है। इस वंश के शासक गोविंद चंद्र के मुंगेर तामपत्र में तुरुष्कदंड वसुली की चर्चा मिलती है।
Related Questions - 1
बिहार आपदा जोखिम प्रबंधन कार्यक्रम की शुरुआत कब हुई?
A) मई 2000 में
B) मई 2007 में
C) जून 2008 में
D) जुलाई 2006 में
Related Questions - 2
पटना के 1857 के विद्रोह के नेता पीर अली को फांसी कब हुई थी-
A) 7 जुलाई, 1858
B) 7 जुलाई, 1857
C) 7 अगस्त, 1858
D) 7 अगस्त, 1857
Related Questions - 3
फलों के राष्ट्रीय उत्पादन में बिहार राज्य की हिस्सेदारी कितनी है?
A) 5.8%
B) 5.6%
C) 4.6%
D) 6.4%
Related Questions - 4
पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?
A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म
Related Questions - 5
पटना कलम शैली का शुभारंभ कब से माना जाता है?
A) 1707 ई.
B) 1750 ई.
C) 1760 ई.
D) 1790 ई.