गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Answer : C
Description :
गहड़वाल वंश का मूल निवास स्थान विंध्याचल का पर्वतीय वन प्रांत माना जाता था। गोविंद चंद्र (1114-1155 ई.) इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक या उसने पालों से मगध को जीता। गोविंद चंद्र विद्वान भी था। उसे लेखों में ‘विविध विद्या विचार वाचस्पति’ कहा गया है। इस वंश के शासक गोविंद चंद्र के मुंगेर तामपत्र में तुरुष्कदंड वसुली की चर्चा मिलती है।
Related Questions - 1
तीरभुक्ति (आधुनिक दरभंगा) का राज्यपाल कौन था ?
A) गोविन्दगुप्त
B) घटोत्कचगुप्त
C) चिरादत्त
D) पर्णदत्त
Related Questions - 2
बिहार में पटना स्थित मगध स्टॉक एक्सचेंज का क्या कार्य है।
A) यह प्राथमिक शेयर बाजार है
B) यह द्वितीयक पूँजी बाजार हैं जहाँ धारित शेयर एवं अन्य प्रपत्रों की क्रय बिक्री होती है।
C) यह बंबई स्टॉक एक्सचेंज की शाखा है।
D) यह बिहार सरकार द्वारा स्थापित निवेश संस्थान है।
Related Questions - 3
औरंगजेब ने किस वर्ष अपने पौत्र राजकुमार अजीम को बिहार का सूबेदार नियुक्त किया था?
A) 1665 ई.
B) 1695 ई
C) 1705 ई.
D) 1702 ई.
Related Questions - 4
अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में पांच प्रांत का उल्लेख मिलता है। प्राशी या प्राची प्रांत (पूर्वी प्रदेश) की राजधानी कौन थी?
A) वैशाली
B) राजगृह
C) तोसली
D) पाटलिपुत्र
Related Questions - 5
बिहार के वर्तमान राज्यपाल निम्नलिखित में से कौन हैं?
A) लाल जी टंडन
B) देवानंद कुँवर
C) आर. एल. भाटिया
D) सूरजभान