गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?
A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना
Answer : C
Description :
गहड़वाल वंश का मूल निवास स्थान विंध्याचल का पर्वतीय वन प्रांत माना जाता था। गोविंद चंद्र (1114-1155 ई.) इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक या उसने पालों से मगध को जीता। गोविंद चंद्र विद्वान भी था। उसे लेखों में ‘विविध विद्या विचार वाचस्पति’ कहा गया है। इस वंश के शासक गोविंद चंद्र के मुंगेर तामपत्र में तुरुष्कदंड वसुली की चर्चा मिलती है।
Related Questions - 1
पटना के अंतिम मुख्य वहाबी नेता कौन थे?
A) कयामत अली
B) इनायत अली
C) अब्दुल करीम
D) अहमदुल्लाह
Related Questions - 2
पावापुरी में स्थित कमलरुपी तालाब के बीच निर्मित ‘जल मंदिर’ का सम्बन्ध किससे है?
A) हिन्दू धर्म
B) बौद्ध धर्म
C) जैन धर्म
D) इसाई धर्म
Related Questions - 3
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1912 के बांकीपुर अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी?
A) सैय्यद हसन इमाम
B) राजेन्द्र प्रसाद
C) आर. एन. मधोलकर
D) सच्चिदानंद सिन्हा
Related Questions - 4
बिहार में इंदिरा आवास योजना तथा एक लाख कुँआ योजना एक वृहत राष्ट्रीय गरीबी योजना की अंगीभूत इकाइयाँ रही हैं। यह योजना कौन-सी है?
A) ग्रामीण समेकित विकास कार्यक्रम (IRDP)
B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम (NREP)
C) सामुदायिक विकास कार्यक्रम
D) जवाहर रोजगार योजना