Question :

गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?


A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना

Answer : C

Description :


गहड़वाल वंश का मूल निवास स्थान विंध्याचल का पर्वतीय वन प्रांत माना जाता था। गोविंद चंद्र (1114-1155 ई.) इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक या उसने पालों से मगध को जीता। गोविंद चंद्र विद्वान भी था। उसे लेखों में ‘विविध विद्या विचार वाचस्पति’ कहा गया है। इस वंश के शासक गोविंद चंद्र के मुंगेर तामपत्र में तुरुष्कदंड वसुली की चर्चा मिलती है।


Related Questions - 1


ब्रिटेन के राजा ने 1765 में एक फरमान द्वारा बंगाल, बिहार एवं उड़ीसा की दीवानी ईस्ट इंडिया कंपनी को कितने रुपए में दी थी?


A) दस लाख रुपए
B) पचास हजार रुपए
C) छब्बीस लाख रुपए
D) सौ लाख रुपए

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में बोध गया में महाबोधि मंदिर बनाया गया जहाँ पर-


A) गौतम बुद्ध पैदा हुए थे
B) गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ
C) गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया
D) गौतम बुद्ध की मृत्यु हुई थी

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में ‘सम्पूर्ण क्रान्ति' के जनक कौन थे?


A) जगजीवन राम
B) ललित नारायण मिश्र
C) जयप्रकाश नारायण
D) श्री कृष्ण सिंह

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के असहयोग आंदोलनकारी मौलवी मोहम्मद शफी किस जिले से संबंधित थे?


A) पटना
B) मुजफ्फरपुर
C) गया
D) शाहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


कांग्रेस की अखंडता में वृद्धि करने हेतु 1912 में बांकीपुर (बिहार) की सभा में डेलिगेट शुल्क घटाकर कितना किया गया था?


A) बीस रुपए से दस रुपए
B) दस रुपए से पांच रुपए
C) पचास रुपए से चालीस रुपए
D) पांच रुपए से एक रुपया

View Answer