Question :

गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?


A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना

Answer : C

Description :


गहड़वाल वंश का मूल निवास स्थान विंध्याचल का पर्वतीय वन प्रांत माना जाता था। गोविंद चंद्र (1114-1155 ई.) इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक या उसने पालों से मगध को जीता। गोविंद चंद्र विद्वान भी था। उसे लेखों में ‘विविध विद्या विचार वाचस्पति’ कहा गया है। इस वंश के शासक गोविंद चंद्र के मुंगेर तामपत्र में तुरुष्कदंड वसुली की चर्चा मिलती है।


Related Questions - 1


'मैं जहाँ भी हूँ, जगदीशपुर वहीं है।" यह किसने कहा था?


A) अमर सिंह
B) झाँसी की रानी
C) कुँवर सिंह
D) जनरल लॉयड

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में शिक्षा दिवस कब मनाया जाता


A) 11 नवम्बर
B) 11 सितम्बर
C) 12 दिसम्बर
D) 11 अक्टूबर

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के राजकुमार शुक्ल किस गाँव के निवासी थे?


A) मुरली भरहवा
B) सरेंया
C) सिरसा
D) नौतन

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में नोनिया विद्रोह जो 1778-1800 के मध्य हुई थी, के दौरान निम्न में से कौन-सा जिला प्रभावित हुआ था ?


A) सारण
B) वैशाली
C) पूर्णिया
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित का सही अनुक्रम बताइये-

 

(i)  पाटलिपुत्र में गुप्त राजवंश की स्थापना

(ii) ह्वेनसांग की बिहार यात्रा

(iii) कर्णाट वंश के प्रभुत्व का अन्त

(iv) फिरोजशाह का बिहार अभियान

 

कूट:


A) (i), (ii), (iii), (iv)
B) (iv), (iii), (ii), (i)
C) (ii), (iii), (iv), (i)
D) (iii), (iv), (ii), (i)

View Answer