Question :

गहड़वाल वंशीय शासकों द्वारा बिहार में तुरुष्कदंड की वसूली की चर्चा एक अभिलेख में मिलती है। इसकी प्राप्ति कहाँ से हुई है?


A) गया
B) मनेर
C) मंगेर
D) पटना

Answer : C

Description :


गहड़वाल वंश का मूल निवास स्थान विंध्याचल का पर्वतीय वन प्रांत माना जाता था। गोविंद चंद्र (1114-1155 ई.) इस वंश का सर्वाधिक शक्तिशाली शासक या उसने पालों से मगध को जीता। गोविंद चंद्र विद्वान भी था। उसे लेखों में ‘विविध विद्या विचार वाचस्पति’ कहा गया है। इस वंश के शासक गोविंद चंद्र के मुंगेर तामपत्र में तुरुष्कदंड वसुली की चर्चा मिलती है।


Related Questions - 1


बिहार के गंगा नदी के दक्षिण एक लंबी संकीर्ण पतली पट्टी जिसकी चौड़ाई लगभग 8 से 10 कि. मी. किस क्षेत्र में पाई जाती है?


A) पटना-बाढ़-मोकमा-बड़हिया
B) पटना-नालंदा-बाढ़-मोकमा
C) नालंदा-बाढ़-मोकामा-भागलपुर
D) भागलपुर-बाढ़-मोकामा-मुंगेर

View Answer

Related Questions - 2


बिहार के उत्तरी मैदान के पूर्वीभाग की जलवायु इनमें से कौन है?


A) आर्द्र
B) शुष्क
C) आर्द्र-शुष्क
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरिहरनाथ मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) बोध गया में
B) पटना में
C) राजगीर में
D) सोनपुर में

View Answer

Related Questions - 4


बिहार में किस नदी की औसत धारा (गति) सर्वाधिक है?


A) गंडक
B) महानंदा
C) बूढ़ी गंडक
D) कमला

View Answer

Related Questions - 5


पाटलिपुत्र में स्थित चंद्रगुप्त का महल किसका बना था ?


A) ईंटों का
B) पत्थर का
C) लकड़ी का
D) मिट्टी का

View Answer