बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?
A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर
Answer : B
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ जा जाती है इससे जनगणना-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे ‘बिहार का शोक’ के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
बिहार राज्य में नगरीय साक्षरता का प्रतिशत बतायें-
A) 30 से 40 के मध्य
B) 50 से 60 के मध्य
C) 20 से 30 के मध्य
D) 40 से 50 के मध्य
Related Questions - 2
बिहार राज्य द्वारा चलाए जा रहे DPEP कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है-
A) प्राथमिक शिक्षा का सर्वव्यापीकरण
B) प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता एवं पहुँच में सुधार
C) प्राथमिक शिक्षा में ठहराव लाना एवं छीजन (Drop-outs) को रोकना
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 3
दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?
A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857
Related Questions - 4
निम्नांकित में किस नगर से महात्मा बुद्ध का घनिष्ठ संबंध रहा है?
A) बोधगया
B) वैशाली
C) राजगीर
D) उपर्युक्त सभी