बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?
A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर
Answer : B
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ जा जाती है इससे जनगणना-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे ‘बिहार का शोक’ के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा रेल क्षेत्र बिहार में स्थित नहीं है?
A) पूर्वीतर रेलवे
B) उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे
C) मध्य रेलवे
D) मध्य-पूर्व रेलवे
Related Questions - 2
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 1912 में अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
A) गया
B) भागलपुर
C) फैजपुर
D) बांकीपुर (पटना)
Related Questions - 3
बिहार में कोसी परियोजना कब बनकर तैयार हुई?
A) 1948 ईᵒ में
B) 1959 ईᵒ में
C) 1960 ईᵒ में
D) 1965 ईᵒ में
Related Questions - 4
राज्य के मंत्री परिषद् के सदस्यों यानी राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति कौन करता है?
A) मुख्यमंत्री
B) राज्यपाल
C) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D) विधान सभा
Related Questions - 5
किसका शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है?
A) रामनगर दून
B) कैमूर की पहाड़ी
C) सोमेश्वर श्रेणी
D) इनमें से कोई नहीं