बिहार में कोसी नदी की लंबाई कितनी है?
A) 110 किलोमीटर
B) 120 किलोमीटर
C) 125 किलोमीटर
D) 140 किलोमीटर
Answer : B
Description :
कोसी गंगा की उत्तरी सहायक नदियों में सबसे बड़ी सहायक नदी है। इसकी लम्बाई 120 किलोमीटर है। नेपाल में (कौशिकी) इसकी सात धारायें हैं-सुत कोसी, भोटिया कोसी, ताप्त कोसी, लिप्ट कोसी, दूध कोसी, अरुण कोसी, तास कोसी। यह हिमालय से निकलकर नेपाल के पर्वतीय प्रदेश से बहती हुई सारण के निकट बराह क्षेत्र से बिहार में प्रवेश करती है और खगड़िया के पास गंगा से मिल जाती है। यह नदी बराबर अपना प्रवाह बदलती रहती है। जिससे बिहार में बाढ़ जा जाती है इससे जनगणना-जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। इसलिए इसे ‘बिहार का शोक’ के नाम से जाना जाता है।
Related Questions - 1
मीर कासिम ने बंदूकों एवं तोपों की कारखाना की स्थापना कहाँ की थी?
A) पटना
B) भागलपुर
C) मुंगेर
D) बक्सर
Related Questions - 2
किस प्रकार की भूमि को 'अप्रहत' कहा जाता था?
A) बिना जोती हुई जंगली भूमि
B) सिंचित भूमि
C) घने जंगल वाली भूमि
D) जोती हुई भूमि
Related Questions - 3
तृतीय बौद्ध संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में हुआ। इसमें किए गए कार्य थे-
A) बौद्ध धर्म का दो भागों यानी हीनयान और महायान संप्रदायों में विभाजन
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत्त और विनयपिटक में हुआ
C) बौद्ध धर्म का दो भागों स्थाविर और महासंधिक के रूप में विभाजन हुआ
D) कुछ कठोर नियम बनाए गए तथा अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ।
Related Questions - 4
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से बिहार की कौन-सा भू-आकृतिक खण्ड झारखण्ड के साध अपनी सीमा साक्षा नहीं करता है?
A) गंगा-सोन विभाजन
B) अंग मैदान
C) मगध मैदान
D) मिथिला मैदान