Question :

बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?


A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


बिहार में आर्द्र पतझड़ वन उत्तरी पश्चिमी भाग एवं दक्षिण स्थित पहाड़ी भागों में पाये जाते हैं। यहाँ पाये जाने वाले वनों में शीशम, बाँस, तरकट इत्यादि की प्रधानता होती है।


Related Questions - 1


बिहार को दिल्ली सल्तनत के अधीन करने वाला प्रथम सुल्तान कौन था ?


A) इल्तुतमिश
B) बलबन
C) कुतुबद्दीन
D) मुहम्मद बिन तुगलक

View Answer

Related Questions - 2


दानापुर की सैनिकों ने कंपनी के विरुद्ध विद्रोह कब किया था?


A) 25 जुलाई, 1857
B) 25 जून, 1857
C) 25 मई, 1857
D) 25 अगस्त, 1857

View Answer

Related Questions - 3


बिहार-बंगाल से कब अलग हुआ था?


A) 1910 में
B) 1912 में
C) 1921 में
D) 1947 में

View Answer

Related Questions - 4


1857 के विद्रोह से बिहार का कौन-सा भाग अप्रभावित रहा था ?

 

(i) दानापुर,

(ii) पटना,

(iii) आरा,

(iv) मुजफ्फरपुर,

(v) मुंगेर

निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का पति चयन करें।


A) iv एवं v
B) केवल v
C) केवल iv
D) iii, iv एवं v

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा जगह भारत में उष्ण मानसूनी प्रदेश के अंतर्गत आता है-


A) गया
B) दरभंगा
C) पश्चिमी चम्पारण
D) पटना

View Answer