बिहार में आर्द्र पतझड़ वन किस भाग में पाये जाते हैं?
A) उत्तरी पश्चिमी भाग
B) दक्षिण स्थित पहाड़ियाँ
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
बिहार में आर्द्र पतझड़ वन उत्तरी पश्चिमी भाग एवं दक्षिण स्थित पहाड़ी भागों में पाये जाते हैं। यहाँ पाये जाने वाले वनों में शीशम, बाँस, तरकट इत्यादि की प्रधानता होती है।
Related Questions - 1
बिहार से अलग कर ओडिशा को नया प्रांत कब बनाया गया था?
A) 1912 में
B) 1927 में
C) 1936 में
D) 1937 में
Related Questions - 2
सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय देश के विभिन्न भागों में सांप्रदायिक दंगे लेकिन बिहार में कोई गंभीर घटना नहीं घंटी, जिसका श्रेय किसे दिया जाता है?
A) सच्चिदानंद सिन्हा को
B) मजहरुल हक को
C) अली इमाम को
D) राजेन्द्र प्रसाद को
Related Questions - 3
निम्नलिखित में कौन बेमेल हैं-
नदी उद्गम
A) कोसी - हिमालय
B) गंडक - हिमालय
C) बागमती – छोटानागपुर का पठार
D) बूढ़ी गंडक - हिमालय
Related Questions - 4
देश में आपातकाल की घोषणा की स्थिति में राज्य सूची के सभी विषयों पर उस अवधि के दौरान कानून बनाने की शक्ति किसे प्राप्त है?
A) संसद को
B) राष्ट्रपति को
C) राज्यपाल को
D) उपराष्ट्रपति को
Related Questions - 5
सूची-। को सूची-।। से सह संबंधित करें और इसमें कौन बेमेल है उसका उत्तर दें।
सूची-। सूची-।।
(प्रमंडल का नाम) (जिलों की संख्या)
A) तिरहुत 6
B) मगध 5
C) कोसी 3
D) मुंगेर 5