Question :

बिहार में शहरी स्थानीय प्रशासन की स्थापना सर्वप्रथम कहाँ हुई थी?


A) मद्रास (1687)
B) कलकत्ता (1870)
C) बम्बई (1842)
D) पटना (1937)

Answer : A

Description :


नगरपालिका भारत की स्थानीय प्रशासन क महत्वपूर्ण कड़ी है। भारत में सर्वप्रथम 1687 ई. में मद्रास में नगरपालिका विधेयक बना और 1870 तक 200 नगरों में नगरपालिका का गठन किया जा चुका था।


Related Questions - 1


बिहार के उत्तरी मैदानी भाग में एक विशेष आकृति की भूमि पाई जाती है, जिसमें जल भरा रहता है, उसे क्या कहा जाता है?


A) दियारा
B) ताल
C) जल्ला
D) चऊर

View Answer

Related Questions - 2


नालन्दा विश्वविद्यालय किसलिए प्रसिद्ध था? 


A) चिकित्सा
B) तर्कशास्त्र
C) बौद्ध धर्म दर्शन
D) रसायन विज्ञान

View Answer

Related Questions - 3


बिहार में 14वीं विधानसभा चुनाव के उपरांत सरकार गठन के पूर्व राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी थी?


A) 8 माह 27 दिन
B) 9 माह 17 दिन
C) 9 माह 21 दिन
D) 8 माह 17 दिन

View Answer

Related Questions - 4


आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ हुई है?


A) दरभंगा
B) भागलपुर
C) पटना
D) मुजफ्फरपुर

View Answer

Related Questions - 5


वह नदियाँ जो बिहार के पश्चिमी भाग से पूर्व की ओर प्रवाहित होते हुए गंगा नदी में मिलती है, सही क्रम दर्शाती है-


A) गंडक-सरयू-बूढ़ी गंडक-बागमती
B) सरयू-गंडक-बूढ़ी गंडक-बागमती
C) सरयू-बूढ़ी गंडक-गंडक-बागमती
D) बागमती-बूढ़ी गंडक-गंडक-कोसी

View Answer