Question :

बिहार राज्य में तराई प्रदेश विस्तृत है-


A) गंगा के उत्तरी भाग के समानांतर
B) भारत-नेपाल सीमा के समानांतर
C) रोहतास पठार के पूर्वी कमार के समानांतर
D) राजमहल महाड़ी के पश्चिमी सीमा के समानांतर

Answer : B

Description :


बिहार का तराई क्षेत्र बिहार की उत्तरी सीमा के साथ-साथ पश्चिम में चम्पारण की पहाड़ियों से लेकर पूर्व किशनगंज तक 750 मीटर चौड़ी पट्टी में विस्तृत है।


Related Questions - 1


मुगल प्रांत बनने के उपरांत बिहार का गवर्नर कौन बना था?


A) शुज्जात खां
B) मिर्जा अजीज कोकलतास
C) मानसिंह
D) सईदखान

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में ग्रीष्म काल में सूर्य की स्थिति रहती है-


A) दक्षिणायण
B) उतरायण
C) मध्यभाग में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


गया के निकट स्थित बराबर गुफाएँ किस काल की है?


A) मौर्यकालीन हैं
B) गुप्तकालीन हैं
C) पालकालीन हैं
D) मुगलकालीन हैं

View Answer

Related Questions - 4


गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) जृम्भिक ग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 5


जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?


A) कुण्डग्राम
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली

View Answer