Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


सोलह महाजनपदों के बारे में जानकारी बौद्ध ग्रन्थ अंगुतरनिकाय एवं जैनग्रंथ भगवती सूत्र से मिलती है। तीन महाजनपद अंग, मगध वज्जि वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित था, जिसकी राजधानी क्रमशः हैं- चम्पा, गिरिव्रज तथा वैशाली।


Related Questions - 1


प्राचीन भारत में साम्राज्यवाद की शुरुआत या विकास का श्रेय किसको दिया जाता है ?


A) मगध को
B) अवन्ति को
C) वज्जि को
D) वत्स का

View Answer

Related Questions - 2


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ हुआ था ?


A) वैशाली
B) पाटलिपुत्र
C) राजगृह
D) कुण्डलवन

View Answer

Related Questions - 3


अलीवर्दी खां ने बिहार में अफगानों को किस युद्ध में पराजित किया था ?


A) बक्सर के युद्ध
B) पटना के युद्ध
C) दरभंगा के युद्ध
D) गया के युद्ध

View Answer

Related Questions - 4


महावीर स्वामी ने अपना अंतिम उपदेश दिया था-


A) पावापुरी में
B) कपिलवस्तु में
C) वैशाली में
D) सारनाथ में

View Answer

Related Questions - 5


सन् 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार की दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर क्या है?


A) 25.42%
B) 22.42%
C) 24.52%
D) 23.45%

View Answer