Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


सोलह महाजनपदों के बारे में जानकारी बौद्ध ग्रन्थ अंगुतरनिकाय एवं जैनग्रंथ भगवती सूत्र से मिलती है। तीन महाजनपद अंग, मगध वज्जि वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित था, जिसकी राजधानी क्रमशः हैं- चम्पा, गिरिव्रज तथा वैशाली।


Related Questions - 1


राज्य के राज्यपाल को किसे नियुक्ति करने की शक्ति प्राप्त है?


A) राज्य की महाधिवक्ता
B) अधीनस्थ न्यायालयों की न्यायधीशों की
C) राज्य लोक सेवा आयोग्य की अध्यक्ष तथा सदस्यों की
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 2


अक्टूबर-नवम्बर 2010 के बिहार विधानसभा के चुनाव में दल और उसे प्राप्त सीटों की संख्या को सुमेलित करें-

 

दल प्रात्त सीटें
 (a) राष्ट्रीय जनता दल  1. 115
 (b) लोक जनशक्ति पार्टी  2. 3
 (c) भारतीय जनता पार्टी  3. 91
 (d) जनता दल यूनाइटेड  4. 22

 

 

कूटः A B C D


A) 1 2 4 3
B) 2 3 1 4
C) 4 2 3 1
D) 3 2 4 1

View Answer

Related Questions - 3


बिहार की सीमा से संबंधित कौन-सा कथन सही है?


A) बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाली भारत के राज्यों की संख्या तीन है।
B) देश के झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल राज्य बिहार राज्य की सीमा को स्पर्श करती है।
C) सोमेश्वर की श्रेणी के शीर्ष भाग बिहार और नेपाल के बीच सीमा रेखा के रुप में जाना जाता है।
D) उपर्युक्त सभी।

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य के शहरी क्षेत्रों में महिला-पुरुष साक्षरता में सबसे अधिक विषमता किस जिले की है?


A) अररिया
B) बेगुसराय
C) सुपौल
D) सहरसा

View Answer

Related Questions - 5


23 अप्रैल को कुंवर सिंह दिवस मनाने का क्या कारण है?


A) यह कुँवर सिंह की जन्मतिथि है
B) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह आरंभ किया
C) इस दिन कुँवर सिंह ने अंग्रेजों पर सबसे महत्वपूर्ण विजय पाई
D) यह कुँवर सिंह की मृत्यु की तिथि है

View Answer