Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


सोलह महाजनपदों के बारे में जानकारी बौद्ध ग्रन्थ अंगुतरनिकाय एवं जैनग्रंथ भगवती सूत्र से मिलती है। तीन महाजनपद अंग, मगध वज्जि वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित था, जिसकी राजधानी क्रमशः हैं- चम्पा, गिरिव्रज तथा वैशाली।


Related Questions - 1


बिहार में स्थित महाजनपदों के बारे में कहाँ से जानकारी मिलती है?


A) विनयपिटक से
B) अंगुत्तरनिकाय से
C) कल्पसूत्र से
D) दीघनिकाय से

View Answer

Related Questions - 2


बिहार प्रदेश कमला किस नदी की सहायक नदी है?


A) कोसी
B) बागमती
C) महानंदा
D) गंडक

View Answer

Related Questions - 3


श्री मणीन्द्र नारायण राय क्या थे?


A) अंग्रेज भक्त
B) नरमपंथी
C) क्रांतिकारी
D) गांधीवादी

View Answer

Related Questions - 4


बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक-2000 को भारत के राष्ट्रपित को स्वीकृति किस तिथि को प्राप्त हुई?


A) 25 अप्रैल, 2000
B) 11 अगस्त, 2000
C) 28 अगस्त, 2000
D) 15 नवम्बर, 2000

View Answer

Related Questions - 5


क्षेत्रफल के दृष्टि से बिहार किसके सबसे नजदीक है?


A) तमिलनाडु
B) अरुणाचल प्रदेश
C) पश्चिम बंगाल
D) झारखंड

View Answer