Question :

छठी शताब्दी ई. पू. में भारत में 16 महाजनपदों का उदय हुआ। इनमें कितने महाजनपद वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित थी?


A) सात
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


सोलह महाजनपदों के बारे में जानकारी बौद्ध ग्रन्थ अंगुतरनिकाय एवं जैनग्रंथ भगवती सूत्र से मिलती है। तीन महाजनपद अंग, मगध वज्जि वर्तमान बिहार के क्षेत्रों में स्थित था, जिसकी राजधानी क्रमशः हैं- चम्पा, गिरिव्रज तथा वैशाली।


Related Questions - 1


मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था ?


A) बिंदुसार
B) अशोक
C) घनानंद
D) चंद्रगुप्त मौर्य

View Answer

Related Questions - 2


राजकुमार अजीम को किसने बिहार का सूबेदार बनाया था ?


A) मुहम्मदशाह
B) शाहजहाँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 3


बिहार के किस जिले में रुबी अबरख पाया जाता है?


A) शिवहर
B) गया
C) मुंगेर
D) नवादा

View Answer

Related Questions - 4


मेगस्थनीज दूत था


A) सेल्यूकस का
B) सिकंदर का
C) डेरियस का
D) यूनानियों का

View Answer

Related Questions - 5


भारत का सर्वाधिक लीची उत्पादकता एवं उत्पादन वाला राज्य कौन है?


A) उत्तर प्रदेश
B) असम
C) मध्य प्रदेश
D) बिहार

View Answer