Question :

पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

Answer : B

Description :


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख नन्द वंश के शासक महापद्मनन्द के लिए हुआ है। महापद्मनन्द को एकछत्र, महापद्म, नापितदास, अज्ञातकुल, शुद्रागर्भोद्भव आदि नामों से जाना जाता है। इसी ने सर्वप्रथम कलिंग को जीता था। इसने कलिंग में नहर खुदवाई थी जिसका उल्लेख खारवेल शासक के हाथी गुम्फा अभिलेख में हुआ है।


Related Questions - 1


बिहार में निर्माणधीन आयुद्ध कारखाना किस स्थान पर स्थापित है?


A) गया
B) हरनौत
C) राजगीर
D) रक्सौल

View Answer

Related Questions - 2


सदाकत आश्रम की स्थापना किसने की थी?


A) राजेन्द्र प्रसाद ने
B) मजहरुल हक ने
C) ब्रजकिशोर प्रसाद ने
D) अब्दुल बारी ने

View Answer

Related Questions - 3


गंगा के उत्तरी मैदानी भाग में कांप, मिट्टी और बालू से निर्मित भाग को क्या कहा जाता है?


A) ताल
B) तराई
C) दियारा
D) चौर

View Answer

Related Questions - 4


बिहार के कौन-कौन से व्यक्ति है जो भारत सरकार के रेल मंत्री रह चुके हैं?


A) ललित नारायण मिश्र, राम विलास पासवान, लालू प्रसाद, जगजीवन राम
B) राम विलास पासवान, नीतिश कुमार, लालू प्रसाद, जार्ज फर्नाडीस
C) केवल (2) सत्य है
D) (1) एवं (2) दोनों सत्य है

View Answer

Related Questions - 5


बिहार प्रदेश में बलसुंदरी मिट्टी का विस्तार कहाँ तक है?


A) सहरसा-दरभंगा-मुजफ्फरपुर-सारण
B) भागलपुर-खगड़िया-समस्तीपुर-कटिहार
C) पूर्णिया-मधेपुरा-खगड़िया-दरभंगा
D) नालंदा-सारण-सीवान-चम्पारण

View Answer