पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :
A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार
Answer : B
Description :
पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख नन्द वंश के शासक महापद्मनन्द के लिए हुआ है। महापद्मनन्द को एकछत्र, महापद्म, नापितदास, अज्ञातकुल, शुद्रागर्भोद्भव आदि नामों से जाना जाता है। इसी ने सर्वप्रथम कलिंग को जीता था। इसने कलिंग में नहर खुदवाई थी जिसका उल्लेख खारवेल शासक के हाथी गुम्फा अभिलेख में हुआ है।
Related Questions - 1
अथर्ववेद में ‘व्रात्य’ शब्द का प्रयोग किस राज्य के लोगों के लिए किया गया है?
A) विदेह
B) मगध
C) कुरु
D) अंग
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा स्थल राजगीर में स्थित नहीं है?
A) विश्व शांति स्तूप
B) मलिक बया का मकबरा
C) मनियार मठ
D) वेणुवन
Related Questions - 3
बिहार राज्य के दक्षिणी गंगा के मैदान में निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी नहीं पायी जाती है?
A) लाल मिट्टी
B) करैल-केवाल मिट्टी
C) बलथर मिट्टी
D) नवीन जलोढ़ मिट्टी
Related Questions - 4
वह भारतीय नागरिक राज्य की विधान परिषद् का सदस्य बन सकता है जिसकी आयु कम-से-कम कितनी होनी चाहिए?
A) 25 वर्ष हो
B) 30 वर्ष हो
C) 35 वर्ष हो
D) 21 वर्ष हो
Related Questions - 5
बिहार में कहाँ इन्टरनेशनल ट्रैक्टर्स के सहयोग से सोनालिका ट्रैक्टर की नई फैक्ट्री स्थापित की गई है?
A) बिहटा
B) फतुहा
C) हरनौत
D) हाजीपुर