Question :

पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

Answer : B

Description :


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख नन्द वंश के शासक महापद्मनन्द के लिए हुआ है। महापद्मनन्द को एकछत्र, महापद्म, नापितदास, अज्ञातकुल, शुद्रागर्भोद्भव आदि नामों से जाना जाता है। इसी ने सर्वप्रथम कलिंग को जीता था। इसने कलिंग में नहर खुदवाई थी जिसका उल्लेख खारवेल शासक के हाथी गुम्फा अभिलेख में हुआ है।


Related Questions - 1


1556-57 में मुगल शासक अकबर ने किसकी विद्वता के पुरस्कार में उसे मिथिला का राज्य दे दिया था ?


A) शिव सिंह
B) हरि सिंह
C) महेश ठाकुर
D) राजा मान सिंह

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में फायरक्ले कहाँ पाया जाता है?


A) पूर्णिया
B) भागरपुर
C) उपर्युक्त दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वैशाली में स्थित निम्न पर्यटन स्थल में से कौन नहीं है?


A) राजा विशाल का गढ़
B) राज्यभिषेक पुष्करणी
C) कमल तालाब
D) मनियार मठ

View Answer

Related Questions - 4


द्वितीय बौद्ध संगीति का आयोजन वैशाली में हुआ, जिसमें कौन से कार्य हुए थे?


A) बौद्ध धर्म दो भागों स्थाविर और महासंघिक के रुप में विभाजित हुआ।
B) बुद्ध की शिक्षाओं का संकलन सुत और विनयपिटक में हुआ।
C) कुछ कठोर नियम बनाए गए और अभिधम्मपिटक का संकलन हुआ
D) उपर्युक्त में कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


सर्वाधिक आर्द्रता बिहार में कहाँ पाई जाती है?


A) पश्चिमी चंपारण
B) गोपालगंज
C) सीतामढ़ी
D) भागलपुर

View Answer