Question :

पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :


A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार

Answer : B

Description :


पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख नन्द वंश के शासक महापद्मनन्द के लिए हुआ है। महापद्मनन्द को एकछत्र, महापद्म, नापितदास, अज्ञातकुल, शुद्रागर्भोद्भव आदि नामों से जाना जाता है। इसी ने सर्वप्रथम कलिंग को जीता था। इसने कलिंग में नहर खुदवाई थी जिसका उल्लेख खारवेल शासक के हाथी गुम्फा अभिलेख में हुआ है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सल्तनत काल में बिहार का राज्यपाल नहीं रहा था?


A) तुगान खाँ
B) सैफुद्दीन ऐबक
C) हातिम खाँ
D) मुबारिज खाँ

View Answer

Related Questions - 2


बिहार में आम्रपाली गौतम बुद्ध के काल में किस नगर की राजनर्तकी थी ?


A) वैशाली
B) राजगृह
C) पाटलिपुत्र
D) पावापुरी

View Answer

Related Questions - 3


बोधगया के महाबोधि मंदिर की स्थापना कहाँ हुई थी?


A) मौर्यकाल में
B) पालकाल में
C) गुप्तकाल में
D) हर्यकवंश के शासनकाल में

View Answer

Related Questions - 4


प्राचीनतम ‘मैथिली’ का वर्तमान स्वरुप समझी जाने वाली बोली कौन-सी है?


A) अंगिका
B) वज्जिका
C) जिप्सी
D) मगही

View Answer

Related Questions - 5


चिरांद का पुरातत्वीय स्थल किससे सम्बद्ध है?


A) मेगालिथिक संस्कृति से
B) हड़प्पा संस्कृति से
C) नियोलिथिक संस्कृति से
D) गुप्तकाल से

View Answer