Question :
A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार
Answer : B
पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख किस राजा के लिए हुआ है :
A) अशोक
B) महापद्मनन्द
C) कालाशोक
D) बिन्दुसार
Answer : B
Description :
पालिग्रन्थों में उग्रसेन का उल्लेख नन्द वंश के शासक महापद्मनन्द के लिए हुआ है। महापद्मनन्द को एकछत्र, महापद्म, नापितदास, अज्ञातकुल, शुद्रागर्भोद्भव आदि नामों से जाना जाता है। इसी ने सर्वप्रथम कलिंग को जीता था। इसने कलिंग में नहर खुदवाई थी जिसका उल्लेख खारवेल शासक के हाथी गुम्फा अभिलेख में हुआ है।
Related Questions - 1
बिहार के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र की पहाड़ियाँ किस समूह की है?
A) विंध्यन
B) टर्शियरी
C) आर्कियन
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
बिहार में विद्युत रेल इंजन कारखाना स्थापित कहाँ होगी?
A) मढ़ौरा (छपरा)
B) जमालपुर
C) मघेपुरा
D) हाजीपुर
Related Questions - 3
जैन धर्म के 12वें तीर्थंकर वसुपूज्यनाथ की जन्म स्थली कहाँ थी?
A) कुण्डग्राम
B) पटना
C) चम्पा
D) वैशाली
Related Questions - 4
जनगणना 2011 के आधार पर बिहार के सबसे अधिक जनसंख्या वाले जिले का सही क्रम है?
A) पटना-पूर्वी चम्पारण-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
B) पटना-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-मधुबनी
C) पूर्वी चम्पारण-पटना-मुजफ्फरपुर-मधुबनी
D) मधुबनी-मुजफ्फरपुर-पूर्वी चम्पारण-पटना
Related Questions - 5
चन्द्रगुप्त मौर्य के राज प्रासाद के बारे में किसने कहा है कि "यह प्रासाद मानव कृति नहीं है वरन् देवों द्वारा निर्मित है।"
A) ह्वेनसांग
B) फाहियान
C) मेगास्थनीज
D) चाणक्य