Question :

गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त कहाँ हुआ था?


A) बोध गया में
B) कुण्डग्राम में
C) कुशीनारा में
D) सारनाथ में

Answer : A

Description :


गौतम बुद्ध गृह त्याग के पश्चात् ज्ञान प्राप्ति के उद्देश्य से वैशाली अलार-कलाम के आश्रम पहुँचे, इसके पश्चात् राजगृह के रुद्रकरामपुत्र के आश्रम गये लेकिन संतुष्टि नहीं मिल पायी और वे अंत में बोध गया (उरुवेला) चले गये। यही पर उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई।


Related Questions - 1


नहरों द्वारा सबसे अधिक सिंचाई बिहार प्रदेश में किस क्षेत्र में होती है?


A) भोजपुर
B) औरंगाबाद
C) रोहतास
D) दरभंगा

View Answer

Related Questions - 2


बिहार राज्य में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना अवधि (2007-12) के लिए कितने कच्चे रेशम के उत्पादन का भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था?


A) 206.65 मैᵒ टन
B) 182.5 मैᵒ टन
C) 162.5 मैᵒ टन
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


बिहार राज्य में शराब बनाने का कारखाना स्थित हैं-


A) सीवान, बेतिया, मुंगेर, छपरा एवं समस्तीपुर
B) नालंदा, राजगीर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर एवं बांका
C) बिहारशरीफ, मधुबनी, अररिया और किशनगंज
D) गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, भागलपुर और रीगा (सीतामढ़ी)

View Answer

Related Questions - 4


शेरशाह द्वारा पटना के नवनिर्माण का वर्णन किस रचना में मिलती है ?


A) आलमगीरनामा
B) बादशाह नामा
C) वाकियाते मुश्ताकी
D) तारीखे दाउदी

View Answer

Related Questions - 5


भारत देश का वह कौन-सा राज्य है जिसने विधायक निधि फंड समाप्त करने का नीतिगत निर्णय लिया था?


A) आंध्र प्रदेश
B) बिहार
C) मध्यप्रदेश
D) गोवा

View Answer